Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लगातार जारी है. आज प्रतापगढ़ में शराब माफिया संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रतापगढ़ प्रशासन ने शराब माफिया की सात करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. प्रशासन ने कई मकान और गाड़ियों के साथ अलग-अलग जगहों की जमीनों को कुर्क करने की कार्रवाई की है. शराब माफिया पर हत्या, गैंगस्टर और आबकारी एक्ट के कई मामलों में कार्रवाई की गई है. हथिगवां इलाके का गुड्डू सिंह अवैध शराब फैक्ट्री मामले में पहले से ही जेल में बंद है.
शराब माफिया की 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क
दरअसल अप्रैल 2021 में नौबस्ता इलाके में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब पुलिस ने बरामद की थी. इस मामले में गुड्डू सिंह मुख्य आरोपी बनाया गया था. गुड्डू सिंह की फैक्ट्री में ही इस अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था. इसके अलावा अवैध शराब फैक्ट्री के इस मामले सात और लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
गुड्डू सिंह के आलीशान मकान, जमीनें कुर्क
वहीं आज प्रतापगढ़ प्रशासन ने शराब माफिया गुड्डू सिंह की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई भी पूरी कर दी. इस कड़ी में कई आलीशान मकान, कई जगहों पर जमीनों और महंगी गाड़ियों को कुर्क किया. प्रशासन के मुताबिक गुड्डू सिंह की करीब सात करोड़ रुपये कीमत की चल-अचल संपत्ति को जब्त करने का काम किया गया है.
Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, दिया ये आदेश