यूपी: बाराबंकी में टिड्डी दल का आतंक, कई जगहों पर न फसल छोड़ी और न ही पेड़ों के पत्ते
यूपी के बाराबंकी में टिड्डी दल ने कहर बरपाया है. यहां ग्रामीण क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाया तो वहीं शहरों में कई जगह पेड़ों के पत्ते चट कर गये. हालांकि प्रशासन किसानों की मदद के लिये हर संभव तैयारी कर रहा है
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में टिड्डियों का आतंक नहीं रुक रहा है. गांव क्षेत्र में किसान परेशान हैं तो वहीं अब टिड्डियों ने शहरी क्षेत्रों में लोगों का जीना दूभर कर दिया है. शहरी क्षेत्रों में आसमान में मंडराता टिड्डियों का समूह अब पेड़ों के पत्ते खा रहे हैं, तो लोगों के घरों की छतों में टिड्डी अपना डेरा जमा ले रहीं हैं, राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में भी टिड्डी दल किसानों की फसल चट कर गया, जिसके बाद कृषि विभाग ने सभी लोगों को एलर्ट कर दिया है, साथ ही उन्हें भगाने के लिए सरकारी मशीनरी का भी सहारा लिया जा रहा है.
बाराबंकी जिले में रविवार शाम करीब 4 बजे के आसपास टिड्डियों का दल शहर से लेकर गांवों में टूट पड़ा, खेतों की फसलों से लेकर झाड़ी व पेड़ों के पत्तों तक को चट कर दिया. कृषि विभाग ने पहले ही टिड्डी की दस्तक को लेकर किसानों को अलर्ट कर दिया था, सात से आठ किलोमीटर क्षेत्र में फैला टिड्डियों का दल सीतापुर, लखनऊ उसके बाद अब बाराबंकी पहुंचा, जहां टिड्डी का बड़ा गैंग नजर आया. टिड्डियों को भगाने के लिए लोगों ने डीजे और पटाखे जलाए तो वहीं महिलाओं व बच्चों ने थाली व डिब्बे बजाकर उन्हें उड़ाया. जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में टिड्डी दल का हमला देखने को मिला और वहीं, टिड्डी दल आगे की ओर बढ़ रहा है.
कई गांवों में टिड्डी दल ने किसानों की फसलें नष्ट कर दी, टिड्डी दल ने ऐसा धावा बोला कि शाम होने तक कटीली झाड़ियों से लेकर बड़े-बड़े पेड़ों में पत्ते तक नहीं बचे. 7-8 किमी के क्षेत्रफल में फैलीं टिड्डियों की संख्या करोड़ों से भी ज्यादा थी, किसान जितनों को उड़ाते उससे कई गुना ज्यादा आकर पेड़ों व फसलों में बैठ जातीं.
किसानों के लिये बढ़ी मुसीबत
जनपद में टिड्डियों के दल के पहुंच जाने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं. किसान बचाव के लिए परिवार के साथ खेतों में जुट गए हैं. टीन, थाली व शंख बजाने के साथ शोर मचाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. कृषि महकमा भी अलर्ट हो गया है. कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
जिले में टिड्डियों के हमले को देखते हुए कृषि महकमा अलर्ट हो गया है. कृषि विभाग का दल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच कर रहा है. कृषि उप निदेशक अनिल सागर ने बताया कि जिले में टिड्डियों का दल पहुंच चुका है. ऐसे में किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है, उन्होंने बताया कि टिड्डियों के हमले से निपटने के लिये विभाग के पास टिड्डी से बचाव के लिए क्लोरोपायरिफॉस भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. टिड्डी नियंत्रण में लगाए गई टीमों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगा दिया गया है, साथ ही पुलिस की फायर विभाग की मदद ली जा रही है, जिससे छिड़काव किया जा सके.
ये भी पढ़ें.
विकास दुबे कांड की आड़ में राजनीति न करे यूपी सरकार, तथ्यों के आधार पर हो कार्रवाई- मायावती