Muzaffarnagar News: बीजेपी मोदी सरकार के दो कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं और उपलब्धियां को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए गांव चलो अभियान की शुरुआत कर रही है. इसकी शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित शुक्रताल से करने जा रहे हैं. बीजेपी आज से " ग्राम परिक्रमा अभियान" का आगाज करने जा रही है इसके बाद जेपी नड्डा जन चौपाल में भी शामिल होंगे.
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रात्रि प्रवास करने वाले हैं. इस अभियान के तहत प्रदेश में 1 लाख 72000 स्थान पर प्रवास का लक्ष्य तय किया गया है. जिसमें हर एक गांव में रात्रि प्रवास के लिए एक संयोजक और एक प्रवासी की तैनाती की गई है. इसमें प्रवासी हर 15 दिन के अंतराल पर गांव में 24 घंटे प्रवास कर जनता की समस्याएं और आवश्यकताओं का पता जगाएंगे. इसके साथ ही सरकार की उपलब्धियां को भी उनके बीच में पहुंचाएगा.
ग्रामीण वोटर्स पर बीजेपी का फोकस
भारतीय जनता पार्टी को वैसे तो शहरी पार्टी के रूप में मानी जाती थी. नरेंद्र मोदी के आने के पहले भारतीय जनता पार्टी या शहरों और नगरों में जीतते आती रही है लेकिन 2014 के बाद नरेंद्र मोदी ने गांवों पर भी विशेष फोकस किया है और गांव के लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम भी किए हैं. यह कार्यक्रम भी गांव के लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए शुरू किया गया है. जिससे गांव के लोग भी अपने आप को मोदी सरकार से जोड़ सकें और 2024 के चुनाव में 400 पार के नारे को साथ लोगों को जोड़ा जा सके.
बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह एक्टिव मोड पर नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है. एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुजफ्फरनगर से ग्राम परिक्रमा अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी महीने में वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं. वे रविदास की मूर्ति का अनावरण करेंगे. चुनाव से पहले पीएम मोदी का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: आचार्य प्रमोद कृष्णम के लिए अनामिका जैन अंबर ने लिखी कविता, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप