Lucknow Loot News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बुजुर्ग और उनकी नवासी के हाथ पैर बांध कर लूट की घटना सामने आई है. दरअसल पूरा मामला लखनऊ के दुबग्गा के जेटा का बताया जा रहा है. जहां तीन बदमाश सरेआम घर में घुसते हैं और बुजुर्ग मोती लाल और उनकी नवासी के हाथ पैर बांधकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं. दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट के बाद अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि पुलिस इस मामले में आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है. 


बदमाशों ने लाखों की लूट को दिया अंजाम


दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक वहां अंधेरा था और 3 लोग थे. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ये पूरा मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र के जेटा का है. लुटेरों ने 3 लाख 80 हजार नकदी और सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया. घटना के बाद बुजुर्ग की नवासी ने बताया कि 5 लोग थे, लेकिन पुलिस के मुताबिक वहां अंधेरा था और 3 लोग थे. नवासी ने बताया कि लुटेरों ने नाना के हाथ पैर और मुंह बांध दिया था.


बंधक बनाकर वारदात को अंजाम


नवासी ने बताया कि नाना के हाथ पैर बांध दिए थे और मेरे भी हाथ बांध दिए थे. बड़ी मुश्किल से मैंने अपने हाथ खोले और उसके बाद नाना के हाथ खोले. नाना ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बुजुर्ग मोती लाल की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है 3 टीमों को लगा दिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: 'आपका मिशन अधूरा, BSP करेगी पूरा' कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने दिया सियासी संदेश