UP Petrol Diesel Price Hike: वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में देश में भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में आज तेल कंपनियों ने कई दिनों बाद 80 पैसे की बढ़ोतरी की कर दी है. इसी के साथ देश के तमाम राज्यों में भी ईंधन (Fuel) के रेट बढ़ गए हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को महंगाई का एक और झटका मिला है. उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों मे भी पेट्रोल-डीजल खरीदना आज महंगा हो गया है. वहीं अब हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका है.


राजधानी लखनऊ सहित यूपी के प्रमुख शहरों में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट


नई दरों के साथ ताजनगरी आगरा में आज पेट्रोल 95.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं राजधानी लखनऊ में  पेट्रोल 96.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बेचा जा रहा है. गोरखपुर में आज पेट्रोल 96.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.83  रुपये प्रति लीटर है. वहीं मेरठ में पेट्रोल के दाम 95.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.34 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल 95.76  रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.30 रुपये प्रति लीटर पर आज बेचा रहा है. वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 96.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है. नोएडा में आज पेट्रोल के दाम 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.95 रुपये प्रति लीटर हैं.


UP Covid-19 Vaccination: यूपी में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए क्या है वैक्सीनेशन की गाइडलाइन, जानिए- कितने बच्चों को लगेगी वैक्सीन


ब्रेट ऑयल की कीमत में उछाल की वजह से बढ़े दाम


बता दें कि वैश्विक बाजार में तेल के दाम में सोमवार को काफी उछाल आया. इसी के चलते ब्रेंट ऑयल भी 118.96 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. नतीजतन भारत में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में 137 दिन बाद बढ़ोतरी हो गई. गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की नई दरें सुबह 6 बजे से ही लागू हो गई हैं.  


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक