UP Omicron Cases: लखनऊ में ओमिक्रोन विस्फोट, 132 सैंपलों में 106 पाए गए नए वेरिएंट से संक्रमित
New Corona Cases: लखनऊ में 106 कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने दी है.
![UP Omicron Cases: लखनऊ में ओमिक्रोन विस्फोट, 132 सैंपलों में 106 पाए गए नए वेरिएंट से संक्रमित Uttar Pradesh Lucknow New Corona Omicron Variant Cases Genome Sequencing Sample Test UP Omicron Cases: लखनऊ में ओमिक्रोन विस्फोट, 132 सैंपलों में 106 पाए गए नए वेरिएंट से संक्रमित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/72921c075080e6befa06fbc2db98d435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Omciron Cases: लखनऊ में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं, इन सभी मरीजों का सैंपल जीनोम सीक्वेसींग के जांच के लिए भेंजा गया था. इन सभी मरीजों का सैंपल कोरोना पॉजिटिव होने के 10-12 दिन बाद लिया गया था. इन सभी की जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई है जिसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के ओर से दी गई है.
106 हुए ओमिक्रोन संक्रमित
लखनऊ में विशेषज्ञों ने बताया कि कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट लखनऊ में डेल्टा वेरिएंट की काफी तेजी से जगह ले रहा है. वहीं अधिकारीक सुत्रों ने बताया कि कींग जार्जस मेडिकल कालेज में जीनोम सीक्वेसींग की जांच के लिए 132 सैंपल भेंजा गया था. जिसमें से 106 सैंपलों में ओमिक्रोन वेरिएंट पाया गया है. अधिकारिक सुत्रों की मानें तो दूसरे राज्यों या विदेश से आने वालों के संपर्क में आने वालों को ही ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य भर से जीनोम सीक्वेंसीग की जांच के लिए गए 90 फीसदी सैंपल ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. कोविड सर्वेलांस ऑफिसर डॉ विकाशेंदू अग्रवाल ने बताया कि इस जांच के बाद माना जा रहा है कि राज्य में अब डेल्टा वेरिएंट की जगह ओमिक्रोन वेरिएंट ले रहा है.
ओमिक्रोन का लंग्स पर प्रभाव कम
एक्सपर्ट का अनुभव के आधार पर मानना है कि जिनको वैक्सीन लग चुकी है उनके शरीर में बनी एंटी बार्डी ओमिक्रोन वेरिएंट से काफी रक्षा कर रही है. उन्होंने बताया कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन वेरिएंट का लंग्स में भी प्रभाव कम रहा है. विशेषज्ञों कहा कि डेल्टा वेरिएंट के कारण आई दूसरी लहर के तुलना में ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण आई तीसरी लहर के दौरान पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा है. कींग जार्जस मेडिकल कालेज के सीएमओ ने कहा, "राज्य प्रशासन ने अभी तक संक्रमितों की विस्तृत जानकारी हमें साझा नहीं की है. हमें जैसे ही जानकारी दी मिलेगी हम जल्द ही उनके उपर विशेष ध्यान देंगे."
ये भी पढ़ें-
UP News: यूपी के जालौन में 15 से 18 साल के इतने बच्चों ने लगवाई वैक्सीन, लोगों से की ये खास अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)