Lucknow News: 75,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास की तैयारियां तेज, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर काफी तैयारियां की जा रही हैं. गौरतलब है कि सेरेमनी के जरिए 75 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की अधारशिला रखी जाएगी.
![Lucknow News: 75,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास की तैयारियां तेज, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन Uttar Pradesh, Lucknow News, Preparations in full swing for the third ground breaking ceremony, PM Modi will attend the program ANN Lucknow News: 75,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास की तैयारियां तेज, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/7d3596e74b0d17879c77caf5b32f8b5e_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Aditynath Government) राजधानी लखनऊ में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को आयोजित कर रही है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हो रही हैं. मंगलवार को खुद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोमती नगर स्थित कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर अधिकारियों साथ तैयारियों पर चर्चा की. उनके साथ ACS होम अवनीश अवस्थी, ACS सूचना नवनीत सहगल, ACS औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, डीजीपी डीएस चौहान, मंडलायुक्त रंजन कुमार, डीएम अभिषेक प्रकाश, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी, सचिव पवन गंगवार व् अन्य अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन 3 जून को होना है जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.
मुख्य सचिव ने तैयारियों की समीक्षा की
मुख्य सचिव ने इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में सबसे पहले अधिकारीयों के साथ बैठक की. इसके बाद यहां के सभी ऑडिटोरियम और बाकी जगह निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दिन संस्थान में किस गेट से VVIP, VIP और अन्य लोगों की एंट्री होगी इसकी प्लानिंग हुई. इसके साथ ही मुख्य ऑडिटोरियम जुपिटर हॉल के पास बहार एक बड़े पंडाल को लगाने की बात हुई. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, खाने की व्यवस्था, ब्रांडिंग, सजावट, मंच समेत अन्य पहलुओं पर विस्तार से योजना बनी.
कार्यक्रम में 75000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की होगी शुरुआत
बता दें कि कार्यक्रम में 75,000 करोड़ से अधिक की करीब 2000 परियोजनाओं की शुरुआत होगी. देश-विदेश के दर्जनों दिग्गज कारोबारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिन उद्योगपतियों ने आने की पुष्टि की उनमे अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी, हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी समेत दर्जनों बड़े नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
UP Weather Forecast: यूपी में आज भी इन जगहों पर हो सकती है गरज के साथ बारिश, जानें- मौसम का पूरा हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)