UP Petrol-Diesel Price today: वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में आए उछाल की वजह से पिछले दो दिन से देश में भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की जा रही थी. इस वजह से तमाम राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया था. उत्तर प्रदेश में भी फ्यूल (Fuel) के दाम बढ़ गए थे. हालांकि आज तेल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. चलिए यहां जानते हैं यूपी के लखनऊ (Lucknow), आगरा (Agra), नोएडा (Noida) जैसे बड़े शहरों में कहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है.


यूपी के बड़े शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट



  • आगरा- पेट्रोल 96.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.46 रुपये प्रति लीटर

  • लखनऊ– पेट्रोल 96.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.29 रुपये प्रति लीटर

  • गोरखपुर- पेट्रोल 96.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.35  रुपये प्रति लीटर

  • मेरठ- पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर

  • कानपुर- पेट्रोल 96.94  रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.47 रुपये प्रति लीटर

  • गाजियाबाद- पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.41 रुपये प्रति लीटर

  • नोएडा- पेट्रोल 97.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.82 रुपये प्रति लीटर


यूपी में कहा मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल ?


वबीं बता दें कि यूपी के तमाम बड़े शहरों जैसे आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर, गाजियाबाद और नोएडा में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल राजधानी लखनऊ में मिल रहा है. यहां 1 लीटर पेट्रोल के लिए 96.74 रुपये चुकाने होंगे. वहीं 1 लीटर डीजल के लिए 88.29 रुपये का भुगतान करना होगा. गौरतलब है कि अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम ज्यादा हैं.


UP MLC Election 2022: बदायूं, अलीगढ़ और मिर्जापुर में बीजेपी उम्मीदवारों की जीत तय, जानें- क्या है वजह


हर रोज सुबह 6 बजे तेल कंपनियां जारी करती हैं पेट्रोल-डीजल की नई दरें


बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी करती हैं. आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.


ये भी पढ़ें


UP Politics: यूपी की योगी सरकार में इस बार कितने और कौन होंगे डिप्टी सीएम? सामने आई है ये बड़ी जानकारी