UP News: CM योगी से मिले BJP विधायक राजेश्वर सिंह, लॉजिस्टिक पार्क बनाने का किया अनुरोध
लखनऊ के सरोजनी नगर सीट से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास कार्यों की जमकर सराहना की.
![UP News: CM योगी से मिले BJP विधायक राजेश्वर सिंह, लॉजिस्टिक पार्क बनाने का किया अनुरोध Uttar Pradesh Lucknow Sarojini Nagar BJP MLA Rajeshwar Singh meet CM Yogi Adityanath and talk about logistic park airport LIDA UP News: CM योगी से मिले BJP विधायक राजेश्वर सिंह, लॉजिस्टिक पार्क बनाने का किया अनुरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/8b7e6be75e5cdc07a72a78197803cdb2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) के सरोजनी नगर (Sarojini Nagar) सीट से बीजेपी (BJP) विधायक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास कार्यों की जमकर सराहना की. विधायक ने सीएम को राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ ही युवा पीढ़ी के लिए रोजगार पैदा करने पर बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने सीएम को क्षेत्र के लोगों के ओर से भी धन्यवाद दिया.
एनसीडीसी की मंजूरी पर दिया धन्यवाद
विधायक राजेश्वर सिंह 'नेशनल सेंटर फॉर डिजिट कंट्रोल' (NCDC) केंद्र को मंजूरी देने के लिए सीएम योगी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और रोजगार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगा. इस दौरान उन्होंने सीएम से उन्नाव-लखनऊ मार्ग पर लॉजिस्टिक पार्क बनाने और वेयरहाउसिंग उद्योग का भी अनुरोध किया. विधायक ने बताया कि पार्क के विकास के लिए उन्होंने एक कांसेप्ट नोट तैयार किया है. नोट में उन्होंने कुछ सामान्य जानकारी के साथ सुझाव भी शामिल किया है.
CM योगी का बड़ा निर्देश- यूपी में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं
एयरपोर्ट को लेकर दी जानकारी
सरोजनी नगर विधायक ने सीएम को लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण के संबंध में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के 299 वर्ग किमी क्षेत्र में 84 गांव आते हैं. इस क्षेत्र कई सड़क मार्गों के विकास से विकास की अपार संभावनाएं बनी हैं. विधायक ने इस दौरान लखनऊ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जुड़ी एक अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के पड़ोसी कुरोनी गांव में एयरपोर्ट के लिए 351 एकड़ भूमि का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है. उस अधिग्रहित जमीन पर मास्टर प्लान और आवास योजना के हो रहे काम के बारे में भी बताया. जिससे क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिला है और आने वाले समय में राज्य के राजस्व में भी योगदान मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: इस बार घर पर ही ईद मना सकते हैं आजम खान, हफ्ते भर में जेल से रिहाई की उम्मीद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)