(Source: Poll of Polls)
UP Madarsa: अब उत्तर प्रदेश में मदरसों के छात्र करेंगे Mobile App से पढ़ाई, लांच हुआ मदरसा ई-लर्निंग ऐप
UP Madarsa Mobile Application: यूपी के मदरसाओं में अब मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से पढ़ाई होगी. इसके लिए मदरसा ई-लर्निंग ऐप लांच कर दिया गया है.
UP Madarsa E Learning Application Launched: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मदरसा (UP Madrasa) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. यहां पर अब मोबाइल ऐप से भी पढ़ाई (UP Madarsa Mobile Application) होगी. इसके लिए मदरसा ई-लर्निंग ऐप (UP Madarsa E-Learning Application) लांच कर दिया गया है. इससे कैंडिडेट्स पढ़ाई के ट्रेडिशनल तरीके के अलावा मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. इस मोबाइल एप्लीकेशन का लोकार्पण अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह (Uttar Pradesh Minority Welfare Minister Dharmpal Singh) द्वारा किया गया. इस ऐप का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही हर किसी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना भी है. खासकर उन्हें दो अभावग्रस्त हैं.
खुलेंगे कोचिंग सेंटर -
ये मोबाइल ऐप प्रदेश (Uttar Pradesh) के अनुदानित और मान्यता प्राप्त छात्रों के लिए है. इस मौके पर मोबाइल ऐप (UP Madarsa Mobile Application) का इनोग्रेशन करते वक्त अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने आगे कहा कि वक्फ संपत्तियों पर जो अवैध कब्जे हैं, उन्हें जल्द ही मुक्त कराया जाएगा. इसके अलावा इन जमीनों पर आईएएस, पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे.
मिलेंगी ये सुविधाएं भी –
इस मौके पर समाज कल्याण निदेशायल के सभागार में कार्यक्रम में मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने बताया कि ऐप से लाइव क्लासेस होंगी. इसके अलावा इस ऐप पर किताबें पीडीएफ के फॉर्म में उपलब्ध होंगी.
इससे छात्र आसानी से इनसे जब चाहें पढ़ाई कर सकते हैं. यही नहीं ऐप में रात्रिकालीन क्लासेस भी होंगी. इससे जो छात्र किसी वजह से दिन में क्लास अटेंड नहीं कर पाते हैं, वे रात में क्लासेस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI