UP News: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश ने बनाया नया रिकार्ड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल भी हो गए पीछे
Covid Vaccination in UP: कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 6.04 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. प्रदेश में 15.04 करोड़ लोग वैक्सीनेशन के लिए पात्र हैं.
Vaccination In UP: पिछले दो हफ्तों में कोविड वैक्सीनेशन की एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाने का लक्ष्य हालिस करने के बाद उत्तर प्रदेश ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल उत्तर प्रदेश 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. बता दें कि कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 6.04 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 15.04 करोड़ लोग वैक्सीनेशन के लिए पात्र हैं. नई उपलब्धि के बाद पात्र जनसंख्या की 40 प्रतिशत से ज्यादा जनता को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं पूरे देश का आंकड़ा देखें तो दोनों डोज लगवा चुके 13 प्रतिशत लोग सिर्फ उत्तर प्रदेश के हैं.
देश में पहले नंबर पर UP
बता दें कि लगभग 18 करोड़ टीके की डोज लगाने वाला उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है तो 12.51 करोड़ डोज के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर और 9.81 करोड़ डोज के साथ पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि तेजी से वैक्सीनेशन करने का मकसद जनता को कोरोना से सुरक्षित करना है. ज्ञात हो कि प्रदेश में दोनों डोज लगवाने वाली जनसंख्या के मामले में लखनऊ पहले नंबर पर है तो वहीं सबसे ज्यादा डोज लगाने वाले जिलों में प्रयागराज दूसरे नंबर पर, आजमगढ़ तीसरे स्थान पर है. एक अन्य रिकार्ड बनाते हुए राज्य ने 9 करोड़ कोविड टेस्ट का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-
यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता