उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए साल 2022 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. ये कैलेंडर गवर्नमेंट स्कूलों के लिए रिलीज किया गया है. कैलेंडर में दी जानकारी के अनुसार इस साल यूपी बोर्ड के स्कूलों में 113 दिनों की छुट्टी होगी. इस कैलेंडर के मुताबिक साल 2022 में सेकेंडरी लेवल के स्कूलों में कुल 237 दिनों तक पढ़ाई होगी. इसके साथ ही कुल 113 दिनों की छुट्टियां होंगी जिसमें 15 रविवार भी शामिल हैं. इन छुट्टियों के अलावा 15 दिन बोर्ड एग्जाम्स के लिए फिक्स किए गए हैं.


ये नोटिस केवल बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों के लिए है. इस नोटिस में कुल छुट्टियों के अलावा ये भी बताया गया है कि बेसिक प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों की सर्दियों की टाइमिंग सुबह नौ से शाम पांच बजे की होगी. इसके साथ ही गर्मियों की टाइमिंग सुबह आठ से दोपहर एक बजे की होगी.


और क्या दिया है कैलेंडर में –


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार गर्मियों की छुट्टियां 21 मई से 10 जून 2022 के मध्य होंगी. हालांकि सर्दियों की छुट्टियां कब से होंगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. ये भी ध्यान रखें कि सभी नेशनल हॉलीडे जैसे रिपब्लिक डे, इंडीपेंडेंस डे वगैरह पर हॉलीडे होगा लेकिन ये स्कूल में सेलिब्रेट किए जाएंगे.


इन दिनों में केवल महिलाओं को मिलेगी छुट्टी –


एग्जाम कैलेंडर के अलावा हर जिले में अगर कोई अतिरिक्त लोकल छुट्टी होती है तो उसे देने का अधिकार केवल वहां के डीएम के पास होगा. इसके अलवा हरितालिका तीज, करवा चौथ, संकटा चतुर्थी आदि त्योहारों पर केवल फीमेल टीचर्स और लड़कियों को ऑफ दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


UP NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियल सहित 2980 पर भर्ती के लिए नोटिस, ऐसे करें आवेदन 


UPSSSC Health Worker Recruitment 2021: यूपी के इस विभाग में महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, 9212 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई