Maharajganj News: रेस्टोरेंट में बुलाकर BJP नेता की गोली मारकर हत्या, मौके से फरार हुए आरोपी, जानें- पूरा मामला
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीजेपी नेता के गोली दाई तरफ सर में करीब से मारी गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajganj) जिले में बीजेपी (BJP) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीजेपी नेता के गोली दाई तरफ सर में करीब से मारी गई है. घटना के बाद से सनसनी मच गई है. पुलिस (Police) का कहना है कि किसी ने फोन करके चिउरहा शराब की दुकान के सामने रेस्टोरेंट में बुलाकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पोस्टमार्टम हाउस पर भाजपाइयों का जमावड़ा लग गया है.
कहां हुई घटना
महराजगंज शहर के चिऊरहां मोहल्ले में सोमवार की देर रात करीब 10.30 बजे गौरव जायसवाल (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पडताल शुरू कर दी. घटना स्थल पर एसपी प्रदीप गुप्ता समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. घटना के बाद आक्रोशित परिजन जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे. उनको संभालने में पुलिस को पसीना आने लगा.
क्यों हुई हत्या
महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे गौरव जायसवाल सोमवार की देर रात चिऊरहा मोहल्ले में गए थे. वहां शराब की दुकान के पास पहले से मौजूद कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दो पक्षों में बात इतनी बढ़ गई कि गौरव जायसवाल की मनबढ़ युवकों ने गोली मार कर हत्या की दी. गोली लगने के बाद गौरव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद आरोपित फरार हो गए. आस पास की दुकाने भी बंद हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची. मौके पर शराब की बोतले भी बरामद हुई हैं. मृतक भाजयुमो का जिला कार्य समिति सदस्य भी बताया जा रहा है.
क्या बोली पुलिस
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि गौरव जयसवाल नाम के व्यक्ति हैं. इनको चिउरहा स्थित बिरयानी की दुकान पर किसी ने बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी, जिला अस्पताल पर आए हैं. हम लोग जांच पड़ताल चल रही है.
ये भी पढ़ें-