Mahoba Molestation: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. बीए की छात्रा (student) से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने पीड़िता के परिजनों पर फायरिंग (Firing) कर दी. गोलीबारी की इस घटना में पीड़िता की दादी, चाचा, चाची सहित 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही एसपी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.
गांव का ही रहने वाला है आरोपी
घटना पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंदों गांव की है. जहां रहने वाले रविन्द्र तिवारी की बेटी से गांव का रहने वाला जितेंद्र तिवारी कॉलेज जाते समय रास्ता रोककर छेड़खानी करता था. पिछले एक सप्ताह से दबंग की करतूतों से पीड़िता परेशान थी. पीड़िता ने घर में अपने पिता और परिजनों को दबंग की हरकत बताई. जिस पर पीड़िता के दादा जगदीश ने आरोपी जितेंद्र के घर जाकर उसके पिता नरेंद्र तिवारी से उसकी करतूतें बताई. जिसके बाद आरोपी पिता-पुत्र ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए.
पिता-पुत्र ने की फायरिंग
बताया गया कि पीड़िता के परिवार ने आरोपी युवक को समझाने का प्रयास किया कि वह उनके घर के बाहर चक्कर न लगाए. जिससे वह भड़क गया और कुछ देर बाद आरोपी तमंचा लेकर पहुंच गया. लोगों ने हिम्मत कर उसका तमंचा छीन लिया तो मौके पर आए युवक के पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया. जिसकी चपेट में आकर पीड़िता की दादी प्रभा तिवारी, चाचा विमलेंद्र तिवारी, चाची वंदना सहित गांव के मौजूद 7 अन्य लोग भी घायल हो गए. आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए.
पुरानी रंजिश में की फायरिंग
फायरिंग की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली सभी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में सभी का इलाज किया जा रहा है. वारदात के पीछे के कारणों को समझने के लिए पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों से पूछताछ की गई है. पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह कहा जा रहा है कि उनका कोई पुराना विवाद है लेकिन जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. पीड़ित परिवार से जो भी तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे के बाहर है.
ये भी पढ़ें: UP News: 'हिन्दुस्तान के मुसलमान भी हमास जैसा आतंकी संगठन बनाने की तैयारी में', बीजेपी नेता संगीत सोम का विवादित बयान