Gautam Budh Nagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शिक्षा विभाग (Education Department) को लेकर एबीपी गंगा (ABP Ganga) की खबर का बड़ा असर हुआ है. कई वर्षों से ड्यूटी से गायब चल रहे 8 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल एबीपी गंगा ने गौतम बुद्ध नगर जिले में ड्यूटी से नदारद शिक्षकों को लेकर खबर दिखाई थी. जिसके बाद जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वर्षों से ड्यूटी से गायब चल रहे 8 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है. दरअसल ये सभी शिक्षक पिछले लंबे वक्त से ना तो ड्यूटी पर ही आ रहे थे और ना ही विभागीय नोटिस का जवाब दे रहे थे.
एबीपी गंगा ने की थी पड़ताल
गौरतलब है कि एबीपी गंगा की टीम ने जब इन गायब टीचरों के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि इन 8 टीचरों में से कुछ किसी अन्य विभाग में नौकरियां कर रहे हैं, कुछ की शादी शादी हो गई है तो वो विदेश चले गए हैं और कुछ टीचरों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इतना ही नहीं इन सभी टीचरों ने शिक्षा विभाग को किसी तरह का कोई भी प्रार्थना पत्र या सूचना नहीं दी है. हालांकि इन्हें कई बार नोटिस भी दिया जा चुका है. लेकिन उन्होंने नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया है. जिसके चलते इनकी सभी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.
Lucknow News: सपा-सुभासपा में दरार! आखिर क्यों यशवंत सिन्हा की बैठक में नहीं बुलाए गए ओपी राजभर?
कई बार दिया गया टीचरों को नोटिस
वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि गौतम बुध नगर में तकरीबन 2014 से 8 टीचर गायब है. जिनका कोई अता-पता नहीं है. इन्हें कई बार विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जिसके चलते इन 8 टीचरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. वहीं जानकारी के अनुसार इनमे से कुछ टीचर अन्य विभाग में नौकरी कर रहे हैं कुछ विदेश चले गए हैं. फिलहाल हमारी जांच जारी है. अगर इस तरह के और मामले सामने आते हैं तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.
UP Politics: पत्नी तजीन फातिमा को ईडी ने दिया नोटिस तो भड़के Azam Khan, कह दी ये बात