Varanasi Crime News: वाराणसी (Varanasi) में बुजुर्ग की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मौत का खुलासा उस वक्त हुआ जब घर में पड़ी लाश की बदबू मोहल्ले में फैलने लगी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

  


चौक थाना क्षेत्र में सामने आई इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई. दरअसल पटनी टोला इलाके में बुधवार को 60 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश उसके घर में बेहद बुरी अवस्था में देखी गई. इस व्यक्ति का बेटा लाश के साथ पांच दिनों से रह रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक का बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. वह किसी को भी लाश के पास जाने नहीं दे रहा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.


लाश के बगल में बिस्तर पर सो रहा था बेटा
इस मामले को लेकर चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि यह घटना चौक थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोला गली पटनी टोला के मकान की है. मकान से आ रही दुर्गंध के बाद लोगों द्वारा पुलिस को फोन पर सूचना दी जाती है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है. काफी मशक्कत के बाद मकान का दरवाजा खुलवाया गया. दरवाजा खुलने के बाद फर्श पर 60 वर्षीय किशोर वाही की बुरी अवस्था में लाश पड़ी हुई मिली जो तकरीबन 5 दिन पुरानी है.


उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त उनका बेटा सुमित उनके बगल में बिस्तर पर सो रहा था. वो सभी को उनके पास जाने से रोक रहा था और कह रहा था कि अभी जगाना नहीं पापा सो रहे हैं. कई दिन होने की वजह से मृतक की लाश पर मक्खियां पड़ रही थी. पुलिस ने अन्य परिजनों को सूचना देने के बाद शव को सबसे पहले मोर्चरी और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


मृतक के सिर में लगी थी चोट
इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने भी बताया कि कुछ दिन पहले किशोर वाही को घर में ही गिर जाने की वजह से शरीर में चोट लग गई थी. उनका सेवा सदन में ले जाकर इलाज करवाया गया और फिर 5 दिन बाद डॉक्टर ने उन्हें दिखाने के लिए बोला था. लेकिन जब हम उन्हें दिखाने के लिए दोबारा आए तो बेटे द्वारा पत्थर मारकर भगा दिया गया और उसके बाद हम लोग भी चले गए. फिलहाल मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन,' ओपी राजभर ने I.N.D.I.A एलायंस पर साधा निशाना