BJP MP Sakshi Maharaj: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनविश्वास यात्रा शुरु की. यात्रा की शुरुआत करते हुए बीजेपी सांसद कहा, "ये पार्टी का संगठन तय करता है कि कौन नेता कहां से यात्रा को हरी झंडी दिखाएगा. बीजेपी ने संगठन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को छह भागों में बांटा है. सभी छह स्थानों पर कहीं योगी आदित्यनाथ, कहीं स्मृति ईरानी, कहीं शिवराज सिंह, कहीं राजनाथ सिंह अलग अलग स्थानों से आज के दिन यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले हैं."



योगी को मथुरा से जोड़ा
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने यात्रा शुरु करते हुए लोगों को संबोधित किया. उस दौरान उन्होंने कहा "सौभाग्य की बात है कि योगी जी एक संत है और मथुरा एक धार्मिक स्थान है. योगी जी आज मथुरा में यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इसका हम स्वागत करते हैं. हमारा पहले ही नारा था "राम, कृष्ण, विश्वनाथ- तीनों लेंगे एक साथ. हमनें अयोध्या, मथुरा, काशी तीनों की बात की थी, किसी एक की बात नहीं की थी तो अयोध्या का मामला निपट गया, काशी का भी निपट गया, मथुरा का रह गया वो भी धीरे-धीरे से सौहार्दपूर्ण तरीके से निपट जाएगा."

ये कोई नई बात नहीं 
गौरतलब है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी द्वारा मथुरा के मुद्दे पर लगातार टिप्पणी की जा रही है. मथुरा के मामले को गर्माने के सवाल पर ही बीजेपी सांसद ने ये बाते कहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा की बात करके कोई नई बात नहीं की है. हिंदुस्तान का मुसलमान बहुत समझदार हो गया है. लोग घर वापसी करने लगे हैं, हजारों लोग लाइन में लगे हैं. ये मथुरा वाला बहुत छोटा-सा मामला है, अब आवाज निकली है तो इसको भी खत्म कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: आम आदमी पार्टी ने 12 और विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की, इन लोगों को मिली जिम्मेदारी


UP Election 2022: इनकम टैक्स रेड पर बोले अखिलेश यादव, 'हमारे फोन हो रहे हैं टैप, हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं मुख्यमंत्री'