UP News: उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा (Mathura) में बुधवार को 'रास महोत्सव' का आयोजन किया गया. इस दौरान मथुरा में बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक नृत्य किया. ब्रज कार्तिक रास महोत्सव (Ras Mahotsav) कार्यक्रम का आयोजन जवाहर बाग (Jawahar Bagh) स्थित ब्रज रज उत्सव (Braj Raj Utsav) के अंतर्गत किया गया.
दरअसल, मथुरा में गुरुवार को रास महोत्सव में हेमा मालिनी का राधा वाला रूप काफी चर्चा में है. मथुरा स्थित जवाहर बाग में हुए कार्यक्रम के दौरान हेमा मालिनी ने राधा वाले रूप में बांके बिहारी के बंशी की धुन पर जमकर की प्रस्तुति दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान शरद पूर्णिमा पर चांदनी रात में कान्हा ने राधा गोपिकाओं संग महारास रचाया.
UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कार्यक्रम में सीएम योगी भी हुए शामिल
मथुरा के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी का दिया हुआ बयान भी काफी चर्चा में है. यहां सीएम योगी ने कहा, "यहां की लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी ने एक कार्यक्रम रखा था. वो कार्यक्रम जवाहर बाग में रखा गया था. आप अनुमान कर सकते हैं कि आज से सात साल पहले जवाहर बाग में क्या हुआ था. आज का जवाहर बाग वृज के रज के साथ जुड़कर यहां की अध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को एक नई ऊंचाई तक पहुंचा रहा है. ये लीडरशीप का माहौल है. अच्छे लोग आएंगे तो अच्छा कार्य करेंगे."
कहा जाता है कि द्वापरयुग में भगवान कृष्ण ने राधा और गोपियों संग शरदपूर्णिमा पर रास रचाया था. जिसे महारास का नाम दिया गया. बताया गया कि इस कार्यक्रम के लिए सांसद हेमामालिनी ने महारास की पूरी थीम खुद तैयार की थी. हालांकि ये हेमा मालिनी की कोई पहली प्रस्तुति नहीं थी. इससे पहले भी उन्होंने 2015 और 2018 में नृत्य प्रस्तुत किया था.