UP News: उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा (Mathura) जेल के बाल सुधार गृह (Child Juvenile Home) में दो नाबालिग बंदियों से मारपीट की बात सामने आई है. जिसके बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस (UP Police) सवालों के घेरे में आ गई है. बताया जाता है कि मथुरा के बाल संप्रेक्षण गृह में बंद दोनों नाबालिगों ने जेल से भागने की कोशिश की थी. जिसके बाद जेल के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की है. 


वहीं इस घटना में पीड़ित ने बताया, "हमें तीन लोगों ने खंबे से बांधकर डंडों, बेल्ट, जूते आदि से मारा है. हो सकता है कि जेल में जाने के बाद हमें और मारें." वहीं इन दोनों कैदियों की तस्वीरें भी सामने आई है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दोनों ही नाबालिग बंदियों के पीठ पर मारपीट के कारण निशान पड़े हुए हैं. 


UP Politics: क्या अखिलेश यादव भी हैं PM पद के दावेदार? जानिए- सांसद के दावे पर सपा प्रमुख ने खुद क्या दिया जवाब


क्या बोले अधिकारी?
अब इस मामले में मथुरा जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, "राजकीय संप्रेक्षण गृह जेल से कुछ किशोर ने भागने की कोशिश की थी. कर्मचारियों ने इनको पकड़ लिया जिसके बाद इनके साथ मारपीट हुई. बच्चों का मेडिकल कराया गया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."


वहीं जिला अस्पताल चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर सुशील ने कहा है, "यह दोनों राजकीय संप्रेक्षण गृह जेल से लाए गए थे. इनके शरीर पर चोट के निशान हैं. हमने इनका मेडिकल करा लिया है और एक्स-रे के लिए भी बोला है. इनको भर्ती करने के जरूरत नहीं थी और वापस भेज दिया गया है. इनके शरीर पर मारपीट के निशान लग रहे हैं."


इस घटना के बाद एक बार फिर यूपी की जेलों में कार्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं मारपीट की घटना सामने आने के बाद जेल कर्मचारियों के ओर से इस मामले में लगातार सफाई दी जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Levana Fire News: लेवाना होटल में क्यों लगी आग? विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में सामने आई वजह