UP Election 2022: ऊर्जा मंत्री ने दिया कोरोना योद्धाओं को सम्मान, ओवैसी के बयान पर ये जवाब
Mathura News: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को मथुरा के कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे. उन्होंने लोगों से कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील की. ओवैसी के बयान पर उन्होंने अखिलेश और राहुल को घेरा है.
Mathura News: यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. वहीं उन्होंने लोगों से आगामी कोरोना की लहर को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि प्रशासन सतर्कता के साथ कोविड-19 का पालन कराएगा. मंत्री ने यहां आशा और एएनएम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया. वहीं लोगों का अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार के भी ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए हैं.
बिजली आपूर्ति में किया सुधार
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमारे ऊपर उंगली उठाने से पहले खुद देख ले. जब तक समाजवादी पार्टी सत्ता में रही, लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी होती रही है. हमनें आपूर्ति में बढ़ोतरी की है. समाजवादी पार्टी के जो विधायक जीत कर जाते थे वो उनके चुनिंदा इलाके होते थे. वहीं पर केवल विद्युत की आपूर्ति सही मिलती थी. हमने समान रूप से पूरे यूपी को बिजली दी है और तीन साल में दर में कोई वृद्धि नहीं की है.
ओवैसी हमेशा जहर घोलते हैं
ओवैसी द्वारा पुलिस को धमकाने वाले बयान पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ओवैसी हमेशा जहर घोलने की राजनीति करते हैं. ओवैसी सोचते हैं कि अलगाववाद को बढ़ावा कैसे मिले और दंगे फसाद कैसे हों. देश में कानून है, कानून सख्ती से अपना काम करेगा. राजनीति चलती रहती है, लेकिन जनता भी निचले स्तर की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करती. सीधे-सीधे पुलिस को धमकाना और संविधान को चुनौती देना यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. निश्चित रूप से ऐसे लोगों पर कानून अपना शिकंजा कसेगा. ना अखिलेश, ना राहुल और अपने आप को सेकुलर बताने वाले किसी ने ओवैसी के बयान की आलोचना या निंदा नहीं की. आखिर यह माजरा क्या है, ओवैसी जैसे बहुत लोग आए और बहुत चले गए. ओवैसी तो अभी पैदा हुआ है, इस देश में मुगल भी आए और अंग्रेज भी आए, सब को यहां से खदेड़ा गया. देश में भारतीय संस्कृति आज भी कायम है, ओवैसी देश में जहर घोलने का काम ना करें. ओवैसी के भाई ने भी पहले बयान दिया था कि हम पच्चीस करोड़ हैं वह 100 करोड़ हैं.
ये भी पढ़ें-