UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ में रानीपुर के अंतर्गत दुर्गविजयपुर गांव एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इस गांव के रहने वाले सुदर्शन यादव के बेटे की शादी के लिए छपवाए गए कार्ड में राम मंदिर का जिक्र है. जिसमें 'काशी मथुरा बाकी है' का स्लोगन भी लिखा गया है. सुदर्शन का कहना है कि हमें राम मंदिर से ही खुशी मिलती है और राम के ही चरणों में हमारा पूरा जीवन समर्पित है. सुदर्शन ने बताया कि वह कक्षा 5 तक पढ़े हुए हैं और वह मुंबई में पेशे से ट्रक ड्राइवर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान वह अपने गांव पर आकर रहने लगे. उनके तीन भाई हैं और उन भाइयों ने उन्हें जमीन जायदाद से अलग कर गांव में रहने के लिए छोड़ दिया था. उन्होंने गांव से दूर एक जमीन खरीद कर 2005 से लेकर अब तक कई चरणों में एक छोटा सा मकान अपने और अपने पुत्र की परिश्रम से बनाया है.
12 फरवरी को है शादी
सुदर्शन यादव का कहना है कि उनके एक लड़का और एक लड़की है. लड़का मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है, जिसका नाम शिवचरण यादव है. जिसका तिलक आगामी 7 फरवरी और शादी 12 फरवरी को मऊ के ही इंदारा गांव में सोली यादव से सुनिश्चित है. उनके लड़के शिवचरण यादव के द्वारा एक शादी का कार्ड छपवाया गया है और फिलहाल वह शादी का कार्ड अभी मऊ जनपद में नहीं आया है, वह रास्ते में कोरियर में है लेकिन उसके शादी कार्ड वायरल हो गया है. उन्हें अपने लड़के की सोच को लेकर काफी खुशी है जिसने कि राम मंदिर अपने शादी के कार्ड पर उकेरा है. सुदर्शन यादव कहते हैं कि वह यादव होने से पहले एक हिंदू हैं, वह भगवान राम में काफी आस्था रखते हैं.
सीएम योगी का किया धन्यवाद
वहीं वर्तमान में मुंबई में प्राइवेट नौकरी करने वाले शिवचरण यादव ने बताया कि मैंने भगवान से प्रेरणा लेकर और योगी जी का धन्यवाद किया है कि राम मंदिर बना और इसके लिए मैंने इसीलिए अपने कार्ड में राम मंदिर का जिक्र किया है और मैं योगी जी को धन्यवाद देता हूं. शिवचरण ने यह भी बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन इसका राजनीति में कोई लेना-देना नहीं है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: 'बीजेपी सरकार ने सिर्फ वोट के लिए वापस लिया कृषि कानून', अखिलेश यादव का आरोप
UP Election 2022: राकेश टिकैत ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, किसानों के वोट को लेकर कही ये बड़ी बात