Meerut News : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. पूरे देश में हादसे के बाद बच्चे एक मात्र जवान के ठीक होने के लिए प्रार्थना की जा रही है. मेरठ में सीडीएस बिपिन रावत के गुरु प्रो. हरबीर शर्मा इस घटना की सूचना पाकर बेहद दुखी हैं. वह भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि मेरे प्यारे स्टूडेंट बिपिन ठीक हों. मगर इस हादसे में बिपिन रावत शहीद हो गए हैं.
दो बार आए हैं विश्वविद्यालय
मेरठ के सिविल लाइन के मानसरोवर निवासी 81 साल के प्रो. हरवीर शर्मा बताते हैं कि सीडीएस बिपिन रावत ने मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग से 2011 में पीएचडी की डिग्री ली थी. प्रो. हरवीर शर्मा उनके सुपरवाइजर रहे हैं. उस समय सीडीएस रावत मेजर जनरल थे. उनका शोध विषय मिलिट्री मीडिया स्ट्रेटजिक स्ट्डीज, जियो स्ट्रेटजिक अप्रेजल ऑफ द कश्मीर वैली रहा. बेहद व्यस्त शेड्यूल होने के बावजूद वो कई बार मेरठ आए. प्रो. हरवीर शर्मा के मानसरोवर आवास के अलावा दो बार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय भी आए. उस समय उनकी पोस्टिंग सेना हेडक्वार्टर दिल्ली में थी.
पत्र लिखकर बताया भाग्यशाली
प्रो. हरवीर शर्मा बताते हैं कि जब वे चीफ डिफेंस स्टाफ-सीडीएस बने तो उन्होंने पत्र लिखकर भेजा कि वो बहुत भाग्यशाली हैं. जो आपके जैसे गुरु के स्टूडेंट रहे. प्रो. हरबीर शर्मा को जब उनकी पत्नी कमला शर्मा और पोते गोविंद शर्मा ने बताया कि न्यूज में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना आ रही है. तो प्रोफेसर बहुत परेशान हो गए और कहने लगे कि काश उनके ठीक होने की खबर आ जाए. मेरे बहुत प्यारे स्टूडेंट रहे हैं. उन्होंने इसे बहुत बड़ी क्षति बताया.
ये भी पढ़ें-
Aligarh News : छात्रा के साथ स्कूल जाते वक्त हुई छेड़खानी, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई