Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को शहर के अति भीड़-भाड़ वाले इलाके बुढ़ाना गेट पर पेपर बाजार में बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनदहाड़े बाजार में हुई इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है और उन्होंने विरोध स्वरूप पूरा बाजार बंद करा दिया है.
बदमाश फरार हैं
पुलिस ने बताया कि पंजाबीपुरा निवासी पुनीत जैन (41) सुबह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, इसी दौरान हमलावर वहां पहुंचे और उनपर गोली चला दी, गोली जैन के सीने में लगी है. वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.
व्यापार संघ ने कहा मेरठ बंद करेंगे
इसबीच मौके पर पहुंचे संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने घटना का विरोध जताते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर बदमाश नहीं पकड़े गये तो संयुक्त व्यापार संघ मेरठ बंद करेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हरदोई जिले में भी एक सरार्फा कारोबारी ने अपनी बेटी और पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी है और फिर उसने भी खुदकुशी कर ली. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में आए इतने मामले