मेरठ में दादी-पोती से कुंडल लूटकर भागे बदमाश, समाने आया CCTV फूटेज, पुलिस मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार
मेरठ में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बेखौप बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वे दादी और पोती से कुंडल लूटकर भाग रहे थे. जिसका सीसीटीवी फूटेज सामने आया है.
Meerut News: उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में एक लूट की वारदात सामने आई है. मेरठ में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दादी और पोती से कुंडल लूटकर भागने लगे. इस घटना के दौरान बीच सड़क पर लड़की लूटेरों से भीड़ गई और वो मदद के लिए चिल्लाने लगी. लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों आपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ में दिनदहाड़े दादी और पोती से लूट की घटना का एक सीसीटीवी फूटेज सामने आया है. दादी और पोती सड़क से गुजर रही थी. ये घटना शनिवार की शाम करीब पांच बजे की है. तभी सड़क पर दो बेखौफ बदमाश बाइक से आए और कुंडल लेकर फरार हो गए. तभी लड़की बाइक सवार बदमाशों से भीड़ जाती है. उन्हें गिराकर मदद के लिए लड़की ने चिल्लाकर अवाज लगाई. लेकिन किसी ने मदद नहीं की.
इस संबंध में मेरठ के सिटी एसपी पीयूष सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "2 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक महिला के कुंदन लूटने की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज़ किया और कार्रवाई की. उनको चिन्हित किया और घेराबंदी की लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैरों में गोली लगी."
UP News: सभी PHC में मिलेगी 'टेली कंसल्टेंसी' और 'टेलीमेडिसिन' की सुविधा, CM योगी ने किया एलान
मेरठ एसएसपी ने लिया एक्शन
दरअसल, मेरठ के थाना लाल कुर्ती इलाके के बड़ा बाजार में मोदीनगर की रहने वाली संतोष देवी अपनी पोती रिया के साथ किसी रिश्तेदार से मिलने जा रही थी. तभी ये लूट की घटना हुई है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. रिया ने बदमाशों से एक कुंडल वापिस छीन भी लिया. लेकिन बदमाश दूसरा कुंडल लूट कर ले जाने में कामयाब रहे. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी मेरठ ने बदमाशों की तलाश में कई टीमों का गठन किया.
टीम के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को देर रात घेर लिया गया. खुद को घिरा देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगी. बदमाशों के नाम शिवम और सचिन हैं. बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में लूट की घटना को भी स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों से उनका आपराधिक इतिहास जानने में जुटी है.