Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने ‘सॉल्वर गैंग’ के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राज्य पुलिस में सिपाही पद पर तैनात है और पिछले कुछ महीनों से ड्यूटी से अनुपस्थित था. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.


दूसरे के जगह परीक्षा देने आया
उन्होंने बताया कि मथुरा निवासी आरोपी रविकांत उत्तर प्रदेश में सिपाही पद पर कार्यरत है. आरोपी मेरठ-बागपत मार्ग पर स्थित आईटीएम कॉलेज में किसी दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर दरोगा की परीक्षा देने आया था.


भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को पुलिस ने ‘सॉल्वर गैंग’ के आशुतोष मणि त्रिपाठी और साहिर खान को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में 17 नवंबर को इमरान और दीपक की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने आरोपी रविकांत को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.


बता दें कि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वह सॉल्वर गैंग के साथ काम करता था. वह 2019 में पुलिस में भर्ती हुआ था और उसकी तैनाती अयोध्या में हुई है. पहले भी सॉल्वर गैंग के कई सदस्यों को पकड़ा जा चुका है. पुलिस इस मामले में बहुत सख्ती कर रही है और लगातार इसके सदस्यों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


UP News: योगेन्द्र यादव ने कहा, किसानों ने अपना पक्ष साफ कर दिया, अब सरकार के बयान के बाद निर्णय फाइनल बैठक में


Uttar Pradesh: बूथ सम्‍मेलन से भाजपा 2022 का लक्ष्‍य साधने की तैयारी में, जेपी नड्डा देंगे 27,637 बूथ अध्‍यक्षों को गुरुमंत्र