Meerut News: 10 हेक्टेयर में बना याकूब कुरैशी का मीट प्लांट कुर्क, 100 करोड़ से ज्यादा की लगी हैं मशीनें
यूपी स्थित मेरठ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 10 हेक्टेयर से ज्यादा में बने याकूब कुरैशी के मीट प्लांट को कुर्क किया है. इसकी जानकारी मेरठ एएसपी चंद्रकांत मीणा ने दी है.
![Meerut News: 10 हेक्टेयर में बना याकूब कुरैशी का मीट प्लांट कुर्क, 100 करोड़ से ज्यादा की लगी हैं मशीनें Uttar Pradesh Meerut Police attached Yakub Qureshi meat plant built in 10 hectares and machines worth more than 100 crores Meerut News: 10 हेक्टेयर में बना याकूब कुरैशी का मीट प्लांट कुर्क, 100 करोड़ से ज्यादा की लगी हैं मशीनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/864c7a7afd1c47dff5ba61ff88e806c11657768556_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी स्थित मेरठ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने याकूब कुरैशी के मीट प्लांट को कुर्क किया है. इसकी जानकारी मेरठ एएसपी चंद्रकांत मीणा ने दी है. बताया जा रहा है कि ये मीट फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये मीट प्लांट करीब 10 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर बना हुआ है.
17 लोग नामजद
मेरठ एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया, "याकूब कुरैशी के मीट प्लांट को कुर्क किया गया है. ये प्लांट 10 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन में बना हुआ है. इसमें जो मशीन हैं उनकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है. सुबह भी इसकी एक प्रोपर्टी कुर्क की है, जिसकी कीमत 20 करोड़ से ज्यादा है." एएसपी ने बताया, "अवैध रूप से एक मीट की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. ये मुकदमा इसी वर्ष मार्च में लिखवाया गया था. इस मामले में 17 लोग नामजद हैं और याकूब कुरैशी फरार है. उसके सभी ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और हम आगे कार्रवाई कर रहे हैं."
इनको बनाया आरोपी
वहीं मेरठ पुलिस द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार, "पुलिस द्वारा हापुड रोड मेरठ स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राईवेट लिमिटेड में मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का अवैध कारोबार चल रहा था. अवैध कारोबार किये जाने के अपराधों में संलिप्त कुख्यात अपराधियों की लगभग 125 करोड़ रूपये की चल अचल संपत्ति कुर्क हुई है."
बता दें कि हापुड रोड स्थित इस मीट फैक्ट्री पर 31 मार्च को छापा पड़ा था. तब पुलिस ने मीट की अवैध पैकेटिंग कर रहे 10 कर्माचारियों को रंगे हाथ पकड़ा था. अब इस मामले में पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी, बेटे समेत 17 लोगों पर नामजद एफआईआर कर आरोपी बनाया है. वहीं पुलिस याकूब और उसके दोनों बेटे की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)