Meerut News: मेरठ पुलिस ने मोबाइल टावर से BTS प्लेट चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में सर्विलांस टीम और थाना परतापुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस (Meerut Police) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए टावर लुटेरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. गौरतलब है कि सर्विलांस टीम और थाना परतापुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से बेस ट्रांसिवर स्टेशन यानी BTS और अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करोड़ो का कीमती सामान भी बरामद किया है.
एसपी सिटी ने क्या कहा?
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सर्विलांस टीम और परतापुर थाना पुलिस ने परतापुर फ्लाई ओवर के पास से तीन शातिर चोर आज़ाद, शोएब और जाहिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास से मोबाइल टावरों से चुराए गए कीमती उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामान को आरोपी कबाड़ी को बेचने जा रहे थे. वहीं पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों की निशानदेही पर कबाड़ी मेहताब और शहजाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भी करोड़ो रूपये की कीमत के उपकरण RRH, BTS और सिपरी, जंफर, बैटरी, सैल, और केबल बरामद किए गए हैं.
कई मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी कर चुका है गैंग
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए चोर आजाद, शोएब और जहीर ने मुजफ्फरनगर, गाज़ियाबाद, और मेरठ में परतापुर, मेडिकल, किठौर, भावनपुर थाना इलाके के कई मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी कर चुके है. एसपी सिटी ने ये भी बताया कि चोर मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराकर करीब 180 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कबाड़ी को बेचते थे. जिन्हें कबाड़ी आगे मोटे मुनाफे पर बेच दिया करते थे.
ये भी पढ़ें