Meerut News: बेटे ने माता-पिता के खिलाफ किया केस, बोला - ज्यादा दहेज मांगने की वजह से नहीं हो रही शादी
Meerut News: मेरठ में एक बेटे ने अपने माता-पिता के खिलाफ दहेज का केस दर्ज करवाया है. युवक का कहना है कि, मेरे माता-पिता की वजह से मैं अपने प्यार से शादी नहीं कर पा रहा हूं.
Meerut News: अभी तक आपने लड़कियों को ससुराल वालों के खिलाफ दहेज मांगने को लेकर केस दर्ज करवाते हुए देखा होगा. लेकिन यूपी (UP) के मेरठ (Meerut) से दहेज का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने माता-पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न (Dowry) का मामला दर्ज करवाया है. दरअसल युवक का कहना है कि उसके माता-पिता हर किसी से दहेज की मांग करते हैं. जिसकी वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
युवक मेरठ के कंकरखेड़ा का रहने वाला है और उसका नाम योगेश है. बीते मंगलवार को युवक ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी के सामने पेश होकर माता-पिता के खिलाफ एफआईआर जर्ज करवाई. युवक का कहना है कि वो एक लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है. लेकिन उसके माता-पिता लड़की के घर वालों से मुंहमांगा दहेज मांग रहे हैं. जोकि वो पूरी नहीं कर पा रहें. युवक ने बताया कि उसके माता-पिता पैसों की मांग तो कर ही रहे हैं साथ ही उन्होंने लड़की के घरवालों को एक लंबी सामना की लिस्ट भी थमा दी है. वहीं लड़की के परिवार वाले उनकी इस मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं है.
पंजाबी एक्ट्रेस Surveen Chawla के इन लुक्स ने उड़ाए फैन्स के होश, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मदहोश
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं मामले को लेकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि , योगेश ने अपने माता-पिता पर कई आऱोप लगाए हैं. फिलहाल युवक के बयान के आधार मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए गए हैं. मामले की सच्चाई जानने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.