Mainpuri Bypoll: रघुराज शाक्य पर शिवपाल यादव के बयान के बाद मंत्री असीम अरुण का पलटवार, जानिए- क्या कहा
Mainpuri By Election: शिवापाल यादव ने कहा था "रघुराज शाक्य तो छिपकर चले गए और गुरु को पूछा भी नहीं, इसलिए ये चेला लायक भी नहीं थे. ये तो बहुत बड़े स्वार्थी निकले हैं."
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) द्वारा बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण (Minister Aseem Arun) ने कहा है कि, मैं शिवपाल सिंह यादव के बयान की निंदा करता हूं. वह बहुत बड़े राजा हैं और गरीबों व आम लोगों के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं, ऐसा उनको लगता होगा लेकिन यह गलत है. उनको इसका जवाब मैनपुरी के चुनाव में जनता देगी. जो इस तरह का अपमान कर रहा है वह किसी भी प्रकार से किसी पद के काबिल नहीं है.
क्या कहा था शिवपाल ने
बता दें कि शिवापाल यादव ने कहा था कि "रघुराज शाक्य घूम-घूमकर कह रहे हैं कि मैं उनका शिष्य हूं. लेकिन शिष्य ऐसा कभी नहीं करता है, वो हमेशा गुरु की बात मानता है. ये तो छिप कर चले गए और गुरु को पूछा भी नहीं, इसलिए ये चेला लायक भी नहीं थे. ये तो बहुत बड़े स्वार्थी निकले हैं."
शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि, "वे (रघुराज सिंह शाक्य) यहां क्लर्क की नौकरी करते थे, क्लर्क की नौकरी भी हमने दिलवाई थी. दो बार एमपी का टिकट दिलाया, जबकि सबसे ज्यादा तो जसवंतनगर ने जिताता था. तब जसवंतनगर इटावा में था, फिर उसके बाद एमएलए बनाया, तब भी जिताया, लेकिन वो तो चेला बनने लायक भी नहीं हैं."
और क्या कहा मंत्री ने
तालग्राम में बने फॉरेंसिक लैब पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक लैब मंडल में बननी थी यानि कानपुर में लेकिन इसको कन्नौज में बना दिया. लैब में कई तरह के संसाधन की जरूरत होती है. वह यहां तक आने में समय लेंगे. प्रोजेक्ट आने चाहिए सबको लाने चाहिए लेकिन इतनी दूर नहीं लाना चाहिए. इस केश में प्लानिंग गड़बड़ हुई है. वहीं चाचा-भतीजा के एक होने के बाद शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा में कटौती और सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ की अनुमति के सवाल पर मंत्री असीम अरुण ने गोलमोल जवाब दिया.