UP News: लगातार देश और प्रदेश में अपराध को कम करने का दावा सरकार है और पुलिस (Police) के आला अधिकारी करते हैं. हर बार यह प्रण लेते हैं, बावजूद इसके अपराध और अपराधियों पर नकेल कस पाना मुश्किल साबित हो रहा है. वहीं पूर्व आईपीएस और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार में वर्तमान में मंत्री रहे असीम अरुण (Asim Arun) ने मीडिया से मुखातिब होकर दावा कर दिया कि ऐसा समय कभी भी नहीं आएगा जब अपराध शून्य हो जाएगा. 


यूपी सरकार में मंत्री और पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने कहा, "एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर होने के नाते मैं बोल सकता हूं कि ऐसा समय कभी नहीं आयेगा जब अपराध शून्य हो जाएगा, लेकिन कानून अपना काम करें यह कानून का राज है."


क्या बोले पूर्व आईपीएस
कानपुर देहात में भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह के दौरान अकबरपुर क्षेत्र में पूर्व आईपीएस और वर्तमान सरकार में मंत्री असीम अरुण पहुंचे. वहां उन्होंने अंबेडकर की जयंती पर आए हुए तमाम लोगों को अंबेडकर के कार्यों और हक अधिकार के बारे में अवगत कराया. इसी बीच मीडिया से बात करते हुए सरकार पर पूछे गए सवाल पर असीम अरुण ने कहां कि जितना अपराध कम हुआ है बीजेपी की सरकार में यह प्रत्यक्ष प्रमाण है. जो भी अपराध पहले हुआ या भविष्य में होगा उसके लिए हमारी पुलिस निर्भीक होकर काम कर रही है.



बुलडोजर को लेकर क्या कहा
वहीं इसी बात के बाद पूर्व आईपीएस और मंत्री असीम अरुण ने कहा कि एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर होने के नाते मैं एक कह सकता हूं कि अपराध कभी भी शून्य नहीं हो पाएगा. कानून अपना काम करें, यह कानून का राज है, यह है कानून का राज बीजेपी ने स्थापित किया है. जहां एक और बेहतर कानून का दम मंत्री असीम अरुण भर रहे हैं तो वहीं अपनी बातों में वह इस बात को भी स्पष्ट कर रहे हैं कि अपराध कभी भी शून्य नहीं हो पाएगा. वहीं बुलडोजर के सवाल पर असीम अरुण ने कन्नौज में भी बुलडोजर चलने की बात कही और कहा कि 2.0 की सरकार में कन्नौज में भी बुलडोजर चल रहा है. जिन लोगों ने जमीनों पर कब्जा कर रखा है उन पर भी बुलडोजर चलेगा.


ये भी पढ़ें-


UP Corona News: 'पूरा NCR अलर्ट मोड पर रखें, हालात की समीक्षा करें', कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर CM योगी ने दिए निर्देश


Gorakhnath Temple Attack: अब UAPA के तहत चलेगा गोरखपुर मंदिर के हमलावर मुर्तजा का केस, कोर्ट में हुई सुनवाई