UP News: आवारा पशुओं की समस्या पर मंत्री असीम अरुण का दावा- आठ सप्ताह के अंदर कर देंगे समाधान
पुलिस कमिश्नर की नौकरी छोड़ समाज कल्याण मंत्री बने असीम अरुण ने किसानों की सबसे बड़ी समस्या आवारा गौवंशो पर बयान दिया है. उन्होंने इस मसले पर एक बड़ा दावा किया है.
UP News: पुलिस (Police) कमिश्नर की नौकरी छोड़ समाज कल्याण मंत्री (Social Welfare Minister) बने असीम अरुण (Asim Arun) ने किसानों की सबसे बड़ी समस्या आवारा गौवंशो पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये लंदन का पशु नहीं आया. चीन का पशु नहीं आया है. ये हमारा ही पशु हैं और हम ही इसको संभालना है. देखने में तो बड़ी समस्या है लेकिन हल करने में बड़ी नहीं है.
क्या बोले मंत्री
यह बात समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण में कन्नौज जिले के सदर विकासखंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से कही. उन्होंने कहा कि आठ सप्ताह के अंदर हम इस समस्या का समाधान कर लेंगे. हर न्याय पंचायत में एक अस्थायी और स्थायी गौशाला बनाई जाएगी. गौशालाओं के खर्चे को सरकारी खर्चे पर निर्भर नहीं रक्खा जायेगा. गौशालाओं के अंदर गोबर से कंडे बनाकर गौशालाओं का खर्च निकाला जायेगा.
आरोग्य मेले पर क्या कहा
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आम जनमानस को एक छत के नीचे स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी मिले, इसके लिए प्रदेश के सभी विकास खंडो में आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. सड़कों पर खेतों में घूमते आवारा अन्ना पशुओं पर अंकुश लगाने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दो महत्वपूर्ण टारगेट चिन्हित किए गए हैं. जिसे आठ सप्ताह में पूर्ण करना है.
इन दो समस्या को किया जाएगा हल
पहला सड़क पर घूम रहे अन्ना पशुओं की समस्या को दूर करने के लिए हर ग्राम पंचायत में एक अस्थायी और स्थायी गौशाला बनाई जाएंगी. गौवंशों के चारा के लिए चारागाह की जमीनों को खाली कराया जायेगा. साथ ही गौशालाओं को संचालित करने के लिए गौशाला से निकलने वाले गोबर से कंडा बनाकर गौशाला की आय बढ़ाई जाएगी. हमें सरकारी खर्चे पर ही निर्भर नहीं रहना होगा. दूसरा टारगेट अमृत सरोवर योजना है. इसमें हर गांव के तालाब को साफ करना है. पेड़ लगाना है और बच्चों के लिए झूले लगाना है.
ये भी पढ़ें-