Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का मुद्दा पूरे चुनाव में सबसे बड़ा रहा है और ऐसे में अब सरकार इस समस्या के समाधान के लिए लागातर काम कर रही हैं. इस बीच प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि गाय केवल पशु नहीं है. इसके अनेक लाभ हैं, गौमूत्र में गंगा होती हैं जिसके छिड़काव से घर के क्लेश और प्रेत की समस्या दूर होती है. गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास होता है लिहाजा किसी को भी गाय को आवारा नहीं छोड़ना चाहिए.
एक साल में दूर होगी समस्या- मंत्री
यूपी चुनाव के दौरान आवारा पशुओं का मुद्दा काफी उठा था. खुद पीएम मोदी ने अपनी एक रैली में जल्द ही इसके समाधान की बात कही थी लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद अभी तक इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई हैं. पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का कहना है उनका मंत्रालय रोडमैप तैयार कर रहा हैं. लक्ष्य है कि अगले एक साल में सड़क से सभी आवारा पशुओं को गौशाला में पहुंचा दिया जाए.
Noida Corona Update: नोएडा में कोरोना के 43 नए मामले सामने आये, संक्रमितों में 16 बच्चे शामिल
अगले 20 दिन के लिए चलेगा मिशन
प्रदेश सरकार आज से यानी 15 अप्रैल से 5 मई तक बीस दिनों के लक्ष्य के तहत आवारा पशुओं के लिए भूसे एकत्रित करने का काम करेगी जिसमें बीडीसी और ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों की भी सहायता ली जाएगी. इसके साथ ही पशुधन मंत्री ने बताया कि अगले 20 दिनों तक तमाम अधिकारी गौशाला में जाकर व्यवस्था को ठीक करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि सभी जानवरों को समय पर चारा-पानी मिले. इसके साथ ही गौशाला में व्यवस्था बड़ी करके आवारा पशुओं को भी वहां भेजने का काम करेंगे.