UP Politics: कांग्रेस-सपा की रार पर योगी सरकार के मंत्री का तंज, बोले- एक दूसरे के लिए मन में है खटास
UP News: इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बावजूद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इसी मामले को लेकर निशाना साधा.
![UP Politics: कांग्रेस-सपा की रार पर योगी सरकार के मंत्री का तंज, बोले- एक दूसरे के लिए मन में है खटास Uttar Pradesh Minister Dharamveer Prajapati targets SP and Congress UP Politics: कांग्रेस-सपा की रार पर योगी सरकार के मंत्री का तंज, बोले- एक दूसरे के लिए मन में है खटास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/7ba59ff9eb0156a590d64c8fb9fe6b131699426356442369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: इन दिनों देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल काफी गर्म बना हुआ है. खासतौर पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से समाजवादी पार्टी के सामने अपने प्रत्याशी उतारे जाने के बाद से ही इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बावजूद सपा और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रही हैं. इसी बीच यूपी के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए सपा और कांग्रेस पर टिप्पणी की है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हर दल अपनी आकांक्षा रखता है और उम्मीद करता है, चाहे वह जीते या फिर नहीं जीते. चाहे वह कोई भी विधानसभा नहीं जीत पाए, लेकिन उम्मीद करता है और अपने कार्यकर्ताओं को सपने दिखाता है कि हम लोग जीतेंगे.
सपा और कांग्रेस के मन में खटास
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में सपा का क्या हाल है, वह सभी लोग जानते हैं. बयान देना और कार्यकर्ताओं में जोश भरना हर पार्टी का नेता करता है. वह जिस तरह से कांग्रेस पर बयानबाजी कर रहे हैं. उसी कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन में हैं. उसी के साथ ऐसी बयानबाजी से महसूस हो रहा है कि दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए मन में खटास है और गठबंधन में दूरी बढ़ सकती है.
#WATCH | Lucknow: UP Minister Dharmveer Prajapati says, "Every party hopes to win... Even though they can't win any Vidhan Sabha elections, they show their workers that they will win. In Madhya Pradesh and Rajasthan, what is the condition of SP, everyone knows... He (Akhilesh… pic.twitter.com/KPGkTiphOq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 8, 2023
इंडिया गठबंधन पर की भविष्यवाणी
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इंडिया गठबंधन पर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जब लोकसभा का चुनाव आएगा. तब धीरे-धीरे गठबंधन के घटक दलों में दरार आएगी और जनता यह सब जान रही है. यह गठबंधन किस लिए है. इसके पीछे का उद्देश्य क्या है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का संगठन निरंतर सक्रिय रहता है, उस आधार पर कहा जा सकता है कि बीजेपी हमेशा आगे रही है और रहेगी.
यह भी पढ़ेंः
Dial 112 Protest: डायल-112 की महिला कर्मी क्यों कर रही हैं प्रदर्शन? सपा ने मामले को लेकर योगी सरकार को घेरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)