UP Politics: इन दिनों देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल काफी गर्म बना हुआ है. खासतौर पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से समाजवादी पार्टी के सामने अपने प्रत्याशी उतारे जाने के बाद से ही इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बावजूद सपा और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रही हैं. इसी बीच यूपी के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए सपा और कांग्रेस पर टिप्पणी की है.


समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हर दल अपनी आकांक्षा रखता है और उम्मीद करता है, चाहे वह जीते या फिर नहीं जीते. चाहे वह कोई भी विधानसभा नहीं जीत पाए, लेकिन उम्मीद करता है और अपने कार्यकर्ताओं को सपने दिखाता है कि हम लोग जीतेंगे. 


सपा और कांग्रेस के मन में खटास


उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में सपा का क्या हाल है, वह सभी लोग जानते हैं. बयान देना और कार्यकर्ताओं में जोश भरना हर पार्टी का नेता करता है. वह जिस तरह से कांग्रेस पर बयानबाजी कर रहे हैं. उसी कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन में हैं. उसी के साथ ऐसी बयानबाजी से महसूस हो रहा है कि दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए मन में खटास है और गठबंधन में दूरी बढ़ सकती है.






इंडिया गठबंधन पर की भविष्यवाणी


मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इंडिया गठबंधन पर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जब लोकसभा का चुनाव आएगा. तब धीरे-धीरे गठबंधन के घटक दलों में दरार आएगी और जनता यह सब जान रही है. यह गठबंधन किस लिए है. इसके पीछे का उद्देश्य क्या है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का संगठन निरंतर सक्रिय रहता है, उस आधार पर कहा जा सकता है कि बीजेपी हमेशा आगे रही है और रहेगी.


यह भी पढ़ेंः 
Dial 112 Protest: डायल-112 की महिला कर्मी क्यों कर रही हैं प्रदर्शन? सपा ने मामले को लेकर योगी सरकार को घेरा