Hardoi New: भीमराव अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti ) के मौके पर हरदोई (Harodi) पहुंचे सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर (JPS Rathore) ने संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर हमारा सपना अखंड भारत का है तो उनके पेट में दर्द क्यों है. उन्हें तो और कहना चाहिए कि दो चार देशों को और मिला लिया जाए. यह बात वह कहते तब तो ठीक है, लेकिन संजय राउत के विचारों पर उनको तरस आता है.
क्या बोले मंत्री
हरदोई के रसखान परीक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जेपीएस राठौर ने भीमराव अंबेडकर को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए. उन्होंने कहा, "वह संविधान निर्माता थे, बीजेपी ने हमेशा उनका सम्मान किया है. भीमराव अंबेडकर जयंती पर मायावती के ट्वीट, जिसमें मायावती ने ट्वीट किया है कि अब तक कि सरकारों ने बाबा साहब के संघर्षों की अवहेलना की है. इसको लेकर जेपीएस राठौर ने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में बाबा साहब की जयंती मनाने का संकल्प लिया है, तमाम कार्यक्रम हो रहे हैं. हम हमेशा से ही भीमराव अंबेडकर का सम्मान करते रहे हैं. हमारे बूथ स्तर के छह प्रमुख कार्यक्रमों में भी एक कार्यक्रम यह है. हम उनको नमन करते हैं, उनके विचारों पर चलने की कोशिश करते हैं.
अजान विवाद पर क्या बोले
आजकल अजान और हनुमान चालीसा को लेकर जो स्थिति है, उसको लेकर जेपीएस राठौर ने कहा कि ऐसा है कि जो भी विधि संवत न्याय संगत होगा कार्रवाई होगी. आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है. उन्होंने जो संविधान में व्यवस्था कर रखी होगी उसी के अनुसार कार्रवाई होगी. सभी जाति वर्ग धर्म सबके साथ न्याय किया जाएगा. किसी का अधिकार वहां तक है, जहां तक अधिकार की बात है, तो पता चले एक को अधिकार देते-देते और दूसरे का अधिकार छीनने लगे तो वह दिक्कत है. तभी यह दिक्कतें क्यों आ रही हैं. यह दिक्कतें खड़ी करने वाले दूसरे राजनीतिक दल हैं. जिन्होंने डीजे पर प्रतिबंध लगाने का काम किया.
ये भी पढ़ें-
UP Board Result 2022: क्या मई महीने में जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम? जानिए