UP News: पूरे देश में संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (B. R. Ambedkar) की जयंती को मनाया जा रहा है. वहीं कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के जिला बीजेपी (BJP) कार्यालय में भी अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर प्रदेश सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) पहुंचे. वहां पर नितिन अग्रवाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर एक गंभीर आरोपी लगाया.


कांग्रेस पर क्या लगाया आरोप
अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अंबेडकर को सदन में ना पहुंचने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. उसने हर बार यह प्रयास किया है कि अंबेडकर सदन तक ना पहुंचे. वहीं अंबेडकर को सदन तक पहुंचाने में बीजेपी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मीडिया से मुखातिब हुए प्रदेश सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल ने तमाम मुद्दों पर मीडिया से बात भी की. 



विपक्ष पर क्या बोले
नितिन अग्रवाल ने अंबेडकर जयंती के मौके पर मंच से विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में भी दलितों के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि चार-चार बार प्रदेश की सत्ता का सुख भोगने वाली सरकार और पार्टियां अंबेडकरवादी लोगों का इस्तेमाल करते रहे हैं. उनके उत्थान के लिए नहीं सोचा और ना ही उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाया गया. 


कच्ची शराब पर क्या बोले
प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री का दायित्व संभाल रहे नितिन अग्रवाल ने नकली शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर भी सख्त तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश सरकार में मंत्री पद संभालते ही अपनी पहली मीटिंग में ही कहा कि कच्ची शराब का मामला बहुत ही संवेदनशील है. वहीं नितिन अग्रवाल ने कहा कि पिछली सरकारों में कई बार देखने को मिला की कच्ची शराब से कई लोगों की मौत भी हो गई है. लेकिन मैंने अपने विभागीय अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दे दिए हैं कि इस तरह के लोगों को चिन्हित किया जाए, जो नकली शराब के कारोबार में लिप्त हैं. उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.


ये भी पढ़ें-


UP Roadways Bus Fare Hike: यूपी में आम आदमी पर जारी है महंगाई की मार, अब रोडवेज बसों में सफर करना हुआ महंगा, जानिए- कितना बढ़ा किराया


UP Board Result 2022: क्या मई महीने में जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम? जानिए