Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Minister of State for Minorities Welfare Danish Azad Ansari) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पसमांदा मुसलमानों से मुलाकात पर निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि यह सपा की घबराहट है क्योंकि मुस्लिम समाज बीजेपी से जुड़ रहा है. अल्पसंख्यक बाहुल्य बूथों पर भी ये समाज बीजेपी (BJP) से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि आप बदलाव देख सकते हैं, ऐसी विधानसभा सीटें जहां 50% से ज्यादा मुस्लिम आबादी है उन सीटों पर बीजेपी का प्रत्याशी जीत रहा है. अल्पसंख्यक बाहुल्य विधानसभा में आज बीजेपी प्रत्याशियों को भारी संख्या में वोट मिल रहा है.
मुस्लिम समाज बीजेपी को वोट कर रहा- दानिश आजाद अंसारी
मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि, आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव देखिए जिनके नतीजे दर्शाते हैं कि जिस मुस्लिम समाज को सपा वोट बैंक समझती थी वह अब बीजेपी के साथ है. इसका साफ मतलब है कि मुस्लिम खुले मन से बीजेपी को वोट कर रहा है और मोदी योगी मॉडल के साथ आगे बढ़ना चाह रहा है. उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव के पास जब सत्ता थी तब मुसलमानों खासतौर से पसमांदा समाज के लोगों ने सेवा का अवसर दिया लेकिन उन्होंने इनकी तरक्की पर ध्यान नहीं दिया और सत्ता को सिर्फ निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया. 2017 के बाद से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लगातार मुस्लिम समाज खासतौर से पसमांदा समाज के लिए धरातल पर ठोस काम कर रही है.
मुस्लिम समाज ने सपा को नकार दिया- मंत्री
मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि, योगी सरकार में हर योजना का सीधा लाभ बिना भेदभाव और बिना भ्रष्टाचार के पसमांदा समाज को मिल रहा है. मुस्लिम बच्चा शिक्षित और सशक्त हो रहा है. आज मुस्लिम समाज के युवाओं के लिए रोजगार मेले लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि, अखिलेश का धरातल पर जनाधार खत्म हो चुका है. मुस्लिम समाज ने सपा को नकार दिया है क्योंकि सपा सरकार में मुसलमानों की शिक्षा, सुरक्षा और तरक्की के लिए कोई काम नहीं हुआ. सपा शासन में मदरसा शिक्षा की बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया गया.
आज मुसलमान जागरूक और समझदार- मंत्री
मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि, वह (अखिलेश यादव) मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन आज का मुसलमान जागरूक और समझदार है. कोई भी पार्टी उसे सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकती. मुसलमान उसके साथ जाएगा जो उसके विकास की बात कहेगा भी और करेगा भी, मुसलमान उसके साथ जाएगा जो अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में विकास के काम करेगा, मुसलमान उसके साथ जाएगा जिसने उसे प्रधानमंत्री आवास, राशन दिया हो.
UP Politics: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश-शिवपाल पर भी कसा तंज