UP News: अजान और लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) विवाद के बीच अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यह 85 फीसदी बनाम 15 परसेंट का मामला है. किसी भी इस्लामिक देश (Muslim Countries) में लाउडस्पीकर की आवश्यकता नहीं पड़ती. यहां लोकतंत्र का लोग दुरुपयोग कर रहे हैं.
विवाद पर क्या बोले
राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा, "85 परसेंट बनाम 15 परसेंट का मामला है. लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए. 1925 से पहले लाउडस्पीकर की कोई खोज खबर नहीं थी. 1930 में लाउडस्पीकर बना. लाउडस्पीकर कि कहीं कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जितने भी इस्लामिक देश हैं वहां पर कहीं भी लाउडस्पीकर की आवश्यकता नहीं है. मस्जिद में अगर 100 लोग आ सकते हैं तो 100 लोग नमाज पढ़ेंगे. रोड पर नहीं पढ़ सकते हैं, वहां पर जो कानून व्यवस्था है वो अच्छी है. उनका साफ कहना है कि मस्जिद में जो आ सकते हैं वह आ सकते हैं, नहीं तो घर जाकर पड़े. लाउडस्पीकर का कहीं भी व्यवस्था नहीं है. यहां लोकशाही का 15 फीसदी लोग दुरुपयोग करते हैं."
कानून व्यवस्था को लेकर क्या बोले
मंत्री ने कहा कि आप की धार्मिक भावना है. आपका पंथ है, हमको कोई आपत्ति नहीं है. परंतु दूसरे भी समुदाय की इच्छाओं का पालन करना चाहिए. ताकि दूसरा समुदाय भी आराम से रह सके, सुकून से रह सके. उसको भी पढ़ाई लिखाई, केवल नमाज पढ़कर ही वैजनिक नहीं बन सकते. यहां पर संविधान का पालन होना चाहिए और जब हम कानून का पालन करेंगे. संविधान का पालन करेंगे तो कहीं कोई परेशानी नहीं होगी. यदि आप नहीं मानोगे तो दूसरे समुदायों को भी हम रोक नहीं पाएंगे और परमिशन नहीं भी मिलेगी तो भी चलाएंगे. कानून व्यवस्था खराब होगी. इसलिए इनकी 15 परसेंट लोगों को कानून व्यवस्था को सही करने के लिए हमें सहयोग करना होगा. उनके हाई स्पीड वाले लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है.
सीएम से करेंगे बात
प्रशासन की अनुमति देने के मामले पर कहा कि मैं सरकार में बैठा हूं योगी से वार्ता करूगा कि या तो सब को खुली छूट हो या सबका बंद कराओ. मेरा बिल्कुल स्पष्ट कहना है हम उस समुदाय को नाराज नहीं कर सकते जो 85 परसेंट हैं. उससे टकराव बढ़ेगा, यह प्रशासन का काम है टकराव खत्म करना. दोनों का लाउडस्पीकर बन्द कर दें. हमको कोई आपत्ति नहीं हैं, लेकिन एक समुदाय का बंद होगा तो टकराव बनेगा. सविधान का दोनों पक्षों को पालन करना पड़ेगा. कहीं कुरान में लिख रहा है कि लाउडस्पीकर बजाओ. कहीं कुरान में नहीं लिख रहा, यह किसने कह दिया.
ये भी पढ़ें-
Kanpur News: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को बिना हेलमेट गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
UP News: गन्ने के बकाया भुगतान पर राकेश टिकैत का हमला, पीएम मोदी को लेकर कही यह बात