एमएलसी चुनाव के नतीजों से उत्साहित यूपी सरकार के मंत्री का दावा- 2024 में जीतेंगे 400 लोकसभा सीटें
36 सीटों के लिए विधान परिषद के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना दबदबा कायम करते हुए 33 सीटों पर विजय हासिल कर ली हैं. इसके बाद सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बयान आया है.
UP MLC Election Result: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी (BJP) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में प्रचंड बहुमत अर्जित किया है. वहीं विधानसभा चुनाव के ठीक बाद हुए 36 सीटों के लिए विधान परिषद के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना दबदबा कायम करते हुए 33 सीटों पर विजय हासिल कर ली हैं. विधानसभा के बाद बीजेपी का पहली बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Legislative Council) में भी बहुमत हो गया है, यानी अब कोई भी बिल आसानी से सरकार पास करा सकती हैं.
सपा का नहीं खुला खाता
विधानपरिषद के लिए 36 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने जहां नौ सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीता. तो वहीं मंगलवार को 27 सीटों में से 24 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए कुल 33 सीट जीत ली हैं. जबकि तीन सीट निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीती. वहीं समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका. सपा विधान परिषद की एक भी सीट नहीं जीत सकी. यहीं नहीं सपा का गढ़ कहे जाने वाले इटवा-फर्रूखाबाद क्षेत्र की भी पार्टी सीट नहीं जीत सकी.
क्या बोले मंत्री
एमएलसी चुनाव के नतीजों से उत्साहित उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, "ये जीत बताती हैं कि देश अब बीजेपी मय हो रहा हैं. जिस तरह से यूपी में योगी और देश में मोदी के नेतृत्व में गरीबों का विकास हो रहा हैं, आने वाले 2024 में बीजेपी 400 से ज्यादा लोकसभा की सीट जीतेंगी."
क्या बोले संजय निषाद
सपा की करारी हार पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष व यूपी सरकार में मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा, "जब तक मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी को चला रहे थे सपा जीत रही थी. लेकिन जैसे अखिलेश ने चलाना शुरू किया 2014 से सपा हार रही हैं. मंगलवार को असली समाजवाद को धरातल पर पहुंचाने का काम योगी और मोदी सरकार कर रही हैं. इस जीत ने ये साबित भी किया है."
ये भी पढ़ें-
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला- सरकारी कर्मचारियों का लंच ब्रेक घटाया