UP Budget 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Uttar Pradesh Minister Suresh Khanna) ने 2022-23 का बजट पेश किया. बजट में महिलाओं के लिए किए जा रहे कई कामों की चर्चा की गई. इसमें महिला उत्थान पर खास जोर दिया गया. बजट में सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे अपने कामों की चर्चा की. आईये जानते हैं सरकार ने किन कामों का खासतौर पर जिक्र किया.
● प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुदृढ बनाये रखने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों के समस्त 1535 थानों पर महिला बीट आरक्षी नामित करते हुए "महिला हेल्प डेस्क " की स्थापना की गयी है.
● ससम्मान उनकी शिकायतों का निराकरण कराया जा रहा है इससे महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागृत हुई है, उनकी शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही तत्काल की जा रही है.
● प्रदेश के जनपदों में 2,740 महिला पुलिस कार्मियों को 10,370 महिला बीटों का आवंटन किया गया.
● महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए 03 महिला पीएसी बटालियन लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं का गठन किया जा रहा है.
● अगस्त 2020 में गठित "महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन " का क्रियान्वयन/पर्यवेक्षण अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है.
● प्रदेश के समस्त जनपदों में जनपद स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है. महिला सामर्थ्य योजना के लिए 72 करोड़ 50 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है.
● बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं के आवाहन में यू.पी.एस.ई.ई. 2018 की 100 टॉपर छात्राओं को लैपटॉप और 100 टॉपर एससी/एसटी छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किया गया.
● सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण तथा कौशल विकास हेतु 20 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
● आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सितम्बर 2021 से 1500 रूपये प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की रही है.