UP News: मामूली विवाद में 5 वर्षीय मासूम की सड़क पर पटक कर की हत्या, आरोपी फरार
Innocent Killing: प्रतापगढ़ जिले में मामूली विवाद के चलते एक व्यक्ति ने 5 वर्षीय मासूम की हत्या कर दी. हालांकि पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई, फिर भी पुलिस मामले के जांच में जुट गई है.
![UP News: मामूली विवाद में 5 वर्षीय मासूम की सड़क पर पटक कर की हत्या, आरोपी फरार Uttar Pradesh minor dispute 5 year old innocent was beaten to death on road the accused absconded ANN UP News: मामूली विवाद में 5 वर्षीय मासूम की सड़क पर पटक कर की हत्या, आरोपी फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/6a3ca61f75427beda6963404e59621251670837381771131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक मामूली विवाद के चलते आवेश में आकर एक व्यक्ति ने, 5 वर्षीय मासूम की सड़क पर पटक-पटक कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और परिजन सदमें में हैं और वहीं हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
दरअसल यह पूरी घटना जिले प्रतापगढ़ के उदयपुर थाने के भंगवा गांव की है. जहां दो पक्षों में किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था. इसी दौरान पास खड़े 5 वर्षीय मासूम प्रियांशु को आवेश में आकर आरोपी अरविंद ने उठाकर पक्की सड़क पर पटक दिया. जिसके बाद घायल प्रियांशु को लेकर परिजन इलाज के मेडिकल कालेज पहुंचे. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद आरोपी अरविंद मौके फरार हो गया. वहीं मृतक प्रियांशु की मां का बुरा हाल है, वह सदमे बार-बार बेहोश हो जा रही है. परिजनों का कहना है कि आरोपी अरविंद और उसके परिवार से उनकी कोई जाति दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उसने पांच वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी.
हत्या को लेकर पुलिस का यह है कहना
इस घटना संबंध में सीओ लालगंज राम सूरत सोनकर ने बताया कि थाना उदयपुर के चौहान पुरवा में सुबह नौ बजे कमल चन्द्र के पांच वर्षीय बेटे प्रियांशू की गांव के ही अरविंद चौहान ने सड़क पर पटक दिया था. उन्होंने आगे बताया कि घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सीओ राम सूरत सोनकर ने कहा कि इस घटना की जानकारी होने पर उदयपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने इस संबंध में अपनी जांच शुरू कर दी है, आरोपी अरविंद चौहान की तलाश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि अभी भी पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, जैसे ही तहरीर मिलती है मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)