कानपुर: यूपी सरकार प्रदेश को अपराधमुक्त करने के दावे करती है, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है. हर दिन यूपी में बेखौफ बदमाश लूट, मारपीट और हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला सामने आया है कानपुर से, जहां नेशनल हाईवे 2 पर कुछ कार सवार बदमाशों ने एक गांव के ग्राम प्रधान और उनके दो साथियों को बड़ी ही बेरहमी से पीटा और गंभीर हालत में सड़क पर छोड़कर वहां से फरार हो गए. दबंगों की गई इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है.
अज्ञात बदमाशों ने किया ग्राम प्रधान पर हमला
दरअसल कानपुर में नेशनल हाईवे टू से लगे हुए अकबरपुर कोतवाली के पास बने एक ढाबे पर करीब आधा दर्जन असला धारी बदमाशों ने ग्राम प्रधान और उसके दो साथियों पर जानलेवा हमला किया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने प्रधान और उसके साथियों को बेरहमी के साथ लाठी-डंडों और ईंट पत्थरों से मारा और फिर वहां से फरार हो गए. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. हालांकि पुलिस के आने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. इस पूरे मामले में कानपुर देहात पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिनके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें-