UP Crime News: उधमसिंह नगर (Udhamsingh Nagar) जनपद में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला सामे आया है ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से, जहां बदमाशों के द्वारा ज्वैलर्स के घर डकैती की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन जब डकैती की घटना में सफल नहीं हुए तो ज्वैलर्स और उसकी पत्नी को पीट-पीट कर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल दंपत्ति को रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
बदमाशों ने की पति-पत्नी के साथ मारपीट
दरअसल ट्रांजिट केम्प थाना क्षेत्र के फूलसुंगा की आनंद बिहार कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान की छत के रास्ते घुसे डकैतों ने ज्वैलर्स के घर डकैती की कोशिश की. वहीं जब वो लूट करने में कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने ज्वैलर्स और उसकी पत्नी को पीट-पीटकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और डकैतों की तलाश शुरू कर दी.
Noida Fire: नोएडा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
छत के रास्ते घर में घुसे बदमाश
बता दें कि ट्रांजिट कैंप, तीनपानी डैम रोड निवासी राहुल वर्मा की घर में ही माया ज्वैलर्स नाम से दुकान है. दो मंजिले घर में वो अपने पिता और पत्नी अंकिता वर्मा और एक साल की बेटी के साथ रहते हैं. गुरुवार को उनके पिता गांव चले गए थे. घर में राहुल और उनकी पत्नी और बेटी ही थे. देर रात दोनों लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान करीब 12 बजे के बाद पड़ोस की छत के रास्ते चार बदमाश उनकी छत पर चढ़ आए और घर में घुस गए. इस दौरान बदमाशों ने राहुल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जब वो शोर मचाते हुए घर से बाहर को भागा. तब बदमाशों ने उसकी पत्नी को घायल कर दिया. शोर मचने पर जमा हुए लोगों ने दोनों घायलों को रुद्रपुर के कच्चा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें हालत गंभीर देखते हुए आईसीयू में भर्ती क्या है.
ज्वेलरी शॉप नहीं खोलने पर मारपीट
जानकारी के अनुसार अंकिता वर्मा के सर पर गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने राहुल वर्मा पर अपनी दुकान खोलने का दबाव बनाया था, लेकिन राहुल वर्मा के द्वारा दुकान नहीं खोली गई इसके विरोध में उन्होंने दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया. राहुल की दी गई जानकारी के अनुसार चार लोग राहुल वर्मा के घर में दाखिल हुए और 2 लोग नीचे खड़े होकर रेकी कर रहे थे. सूचना पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जानकारी ली.
जानकारी मिलने पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. उन्होंने एसओ ट्रांजिट कैंप से भी बात की और घटना का जल्द खुलासा करने को कहा.