UP MLC Election 2022: गोरखपुर में एमएलसी चुनाव का प्रचार थमा, कल बूथों पर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
गोरखपुर -महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मतगणना गोरखपुर स्थित कचहरी क्लब भवन के हाल में 12 अप्रैल को होगी.
![UP MLC Election 2022: गोरखपुर में एमएलसी चुनाव का प्रचार थमा, कल बूथों पर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां Uttar Pradesh MLC Election 2022 Gorakhpur Maharajganj seat on 12 april ann UP MLC Election 2022: गोरखपुर में एमएलसी चुनाव का प्रचार थमा, कल बूथों पर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/d6c2a9f4aefb3c194978e2b696e9214a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur MLC Election 2022: गोरखपुर (Gorakhpur)-महराजगंज (Maharajganj) स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव (MLC Election) के मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. बूथों को दुरुस्त किया जा रहा है. नौ अप्रैल को सुबह आठ से शाम चार बजे तक गोरखपुर और महराजगंज के 33 बूथों पर पांच हजार 454 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें से 21 बूथ गोरखपुर में हैं, जहां 3,242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतगणना गोरखपुर स्थित कचहरी क्लब भवन के हाल में 12 अप्रैल को होगी.
कहां होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि कैंपियरगंज ब्लाक पर इस ब्लाक के बीडीसी सदस्य और प्रधान वोट डालेंगे. जबकि नगर पंचायत पीपीगंज के सभासद, भरोहिया ब्लाक पर इस ब्लाक के बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान, जंगल कौड़िया ब्लाक, भटहट, चरगांवा ब्लाक पर इन ब्लाकों के बीडीसी सदस्य और प्रधान वोट डालेंगे. पिपराइच ब्लाक पर ब्लाक के प्रधान, बीडीसी सदस्य और नगर पंचायत पिपराइच के सभासद वोट डालेंगे.
गोरखपुर में कहां होगा मतदान
गोरखपुर नगर निगम परिसर में भी एक मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, एमएलसी, राज्यसभा सांसद के अलावा नगर निगम के पार्षद और जिला पंचायत सदस्य वोट डालेंगे. इसी तरह बीडीसी, खोराबार ब्लाक पर खोराबार, सरदारनगर ब्लाक पर सरदारनगर ब्लाक और मुंडेराबाजार नगर पंचायत के सभासद वोट डालेंगे. ब्रह्मपुर और पाली में भी बूथ बनाए गए हैं. नगर पंचायत सहजनवां के सभासदों के वोट ब्लाक पर बने केंद्र पर ही डाला जाएगा. पिपरौली, बेलघाट और उरुवां ब्लाक पर भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
खजनी ब्लाक में कहां होगा मतदान
खजनी ब्लाक पर ब्लाक और नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर के सभासद वोट डालेंगे. बांसगांव ब्लाक पर ब्लाक के प्रधान, बीडीसी सदस्य और बांसगांव नगर पंचायत के सभासद वोट डालेंगे. कौड़ीराम और गगहा ब्लाकों पर भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां संबंधित ब्लाकों के प्रधान और बीडीसी सदस्य वोट डालेंगे. गोला ब्लाक पर ब्लाक के प्रधान, बीडीसी सदस्य और नगर पंचायत गोला के सभासद वोट डालेंगे. इसी तरह बड़हलगंज ब्लाक के प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, बड़हलगंज नगर पंचायत के सभासदों के लिए बड़हलगंज ब्लाक पर बूथ बनाए जाएंगे.
कितने बजे से होगा मतदान
सर्वाधिक 198 मतदाता खजनी ब्लाक पर बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टियां आठ अप्रैल को कचहरी क्लब भवन से सुबह 10 बजे प्रस्थान करेंगी. मतदान के बाद मतपेटिका को सील कर कचहरी क्लब भवन में बने स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. 12 अप्रैल को सुबह आठ बजे से कचहरी क्लब भवन के हाल में मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें-
UP MLC Election 2022: बीजेपी के लिए नाक का सवाल बनी इलाहाबाद-कौशाम्बी सीट, सपा ने भी लगाया पूरा जोर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)