UP News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों दो सीटों पर एमएलसी चुनाव (UP MLC Election) हुआ है. इस चुनाव में दोनों ही सीटों पर बीजेपी (BJP) की जीत तय थी. लेकिन इसके बाद भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कीर्ति कोल (Kirti Kol) के रुप में अपना उम्मीदवार उतार दिया. हालांकि नामांकन की जांच में कीर्ति कोल का पर्चा रद्द हो गया था. जिसके बाद विपक्ष की पार्टियों ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा था. अब इस पूरे मामले में पहली बार सपा प्रमुख ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


कीर्ति कोल का नामांकन रद्द होने के बारे में मीडिया ने अखिलेश यादव से शुक्रवार को सवाल किया. इसपर सपा प्रमुख ने कहा, "ये बात थोड़ी पुरानी खबर हो गई है. लेकिन हम स्वीकार करते हैं, ये हमारी ऑफिस की गलती है." खास बात ये है कि अखिलेश यादव, सपा प्रत्याशी का पर्चा रद्द होने पर पहली बार बोले हैं. 


Congress Protest: 'रामभक्तों के अपमान के लिए देश से माफी मांगें', काले कपड़े में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले CM योगी


क्या बोले सपा विधायक?
इससे पहले सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा था, "इस बारे में अखिलेश यादव जानकारी ले रहे हैं कि इतनी बड़ी भूल कैसे हो गई. जबकि कीर्ति कोल चुनाव जीत रही थीं. इस चुनाव में बीजेपी के कई विधायक क्रॉस वोटिंग करने वाले थे." ये प्रतिक्रिया सपा विधायक ने लखनऊ में दी थी. तब वे अखिलेश यादव द्वारा बुलाई बैठक में शामिल होने जा रहे थे. 


अखिलेश यादव ने इस मामले में काफी सख्ती दिखाई है. उन्होंने इस बैठक में पार्टी के रणनीतिकारों से कई सवाल किए थे. उन्होंने इसमें फैसले में हुई चूक और उसकी वजह पर भी बात की थी. इस दौरान वे ये तय करना चाहते थे कि ऐसी कोई भी गलती अगर होगी तो उसमें किसकी जिम्मेदारी तय होगी. 


वहीं इस मामले में बीजेपी के ओर से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख पर जमकर निशाना साधा था. ओपी राजभर ने तो इसे सपा द्वारा बीजेपी को प्रत्याक्ष दिया गया समर्थन तक बता दिया था.


ये भी पढ़ें-


Azam Khan Health Update: मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए सपा नेता आजम खान, फेफड़ों में हुआ संक्रमण