UP MLC Election 2022: सपा ने जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की बहू को दिया टिकट, पत्नी पहले ही बन चुकी हैं विधायक
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अमेठी-सुल्तानपुर से शिल्पी प्रजापति को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है.
![UP MLC Election 2022: सपा ने जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की बहू को दिया टिकट, पत्नी पहले ही बन चुकी हैं विधायक Uttar Pradesh MLC Election 2022 Shilpi Prajapati Candidate of Samajwadi Party on Amethi-Sultanpur seat ann UP MLC Election 2022: सपा ने जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की बहू को दिया टिकट, पत्नी पहले ही बन चुकी हैं विधायक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/90b852f0abac541a11daee86e13d9411_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP MLC Election 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एमएलसी चुनाव (MLC Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. उसमें कई एमएलसी रहे लोगों को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया है. हालांकि कुछ चौकाने वाले नाम भी सामने आए हैं. पार्टी ने अमेठी-सुल्तानपुर (Amethi-Sultanpur) से शिल्पी प्रजापति (Shilpi Prajapati) को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है. वे जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) की बहू हैं.
कौन हैं शिल्पी प्रजापति
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विधान परिषद चुनाव के लिए सपा के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इस लिस्ट में अमेठी-सुल्तानपुर से शिल्पी प्रजापति को पार्टी ने एमएलसी का टिकट दिया है. शिल्पी प्रजापति जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बहू हैं. शिल्पी प्रजापति गायत्री प्रजापति के बड़े बेटे अनिल प्रजापति की पत्नी हैं. वहीं गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी इस बार सपा के टिकट पर विधायक बनी हैं. ऐसे में पार्टी ने सास के बाद अब बहु पर भी भरोसा जताया हैं. बता दें कि 12 नवंबर 2021 को रेप के मामले में गायत्री प्रजापति को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है.
इन्हें मिला टिकट
अलीगढ़ से जयवंत सिंह, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से मौ. आरिफ, गोंडा से भानु कुमार त्रिपाठी, फैजाबाद से हीरालाल, बस्ती-सिद्धार्थनगर से संतोष सनी, गोरखपुर-महराजगंज से रजनीश, देवरिया से डॉ कफील और बलिया से अरविंद गिरी सपा प्रत्याशी बने हैं. वहीं, बुलंदशहर सीट सपा ने आरएलडी को दी. साथ ही मेरठ-गाजियाबाद सीट भी RLD को दी गई है. इस लिस्ट में कुल 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)