UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले (Barabanki District) में बीजेपी (BJP) ने एमएलसी (MLC) पद के लिए अंगद कुमार सिंह (Angad Kumar Singh) को मैदान में उतारा है. वहीं सपा (SP) ने भी एमएलसी रहे राजेश यादव उर्फ राजू (Rajesh Yadav alias Raju) पर भरोसा दिखाते हुए, फिर से उन्हें जिले में एमएलसी उम्मीदवार घोषित किया है. यहां से दो निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि, इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच रहेगा.


एमएलसी के निर्दलीय उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट तक की है पढ़ाई
जिले से एमएलसी के निर्दलीय उम्मीदवार 37 वर्षीय उदय भानू सिंह पुत्र पृथ्वीपाल सिंह लखनऊ के नरोसा गांव थाना इटौंजा के रहने वाले हैं. वह पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर एमएलसी का चुनाव लड़ रहे हैं. इस मौके पर उदय भानू सिंह ने कहा कि, "वह भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है." उन्होंने आगे कहा कि, "बाराबंकी जनपद लखनऊ के पड़ोसी जिला होने के चलते, 15 वर्षों से वह जिले की राजनीति में सक्रिय है."


UP News: चबूतरे को लेकर हुए विवाद में शख्स ने रिश्तेदारों पर चाकू से किया हमला, दो लोगों की मौत, एक घायल


निर्दलीय उम्मीदवार उदय भानू सिंह इंटरमीडिएट के बाद पढ़ाई छोड़ दी और अब खेती बाड़ी का काम करते हैं. कहा जा रहा है कि कुर्सी विधानसभा के टिकैतगंज क्षेत्र में वह लोगों में अच्छी पकड़ रखते हैं.


बाराबंकी जिले से ही दूसरे निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार 32 वर्षीय रामधीरज पुत्र शिव बहादुर खेरवा पोस्ट सरायरावत थाना हैदरगढ़ बाराबंकी के रहने वाले हैं. वह इससे पहले दो बार जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं. रामधीरज ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई है, पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने खेती बाड़ी को व्यवसाय के रूप में चुना. रामधीरज दावा करते हैं कि, वह एमएलसी चुनाव जीत कर विकास करेंगे.


राजेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश के माने जाते हैं करीबी
एमएलसी चुनाव में बाराबंकी जिले में मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है. जिले में सपा से मौजूदा एमएलसी उम्मीदवार राजेश यादव उर्फ राजू पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. 


बीजेपी एमएलसी उम्मीदवार राष्ट्रपति पुरस्कार से हैं सम्मानित
बीजेपी से एमएलसी प्रत्याशी अंगद सिंह ने पार्टी के विधायकों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के भारी भीड़ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. बता दें कि समाजसेवा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अंगद सिंह को राष्ट्रपति पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने उनके इसी कद को देखकर बाराबंकी से एमएलसी उम्मीदवार बनाया है.


यह भी पढ़ें: 


Mahoba News: महोबा में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मां से मारपीट, युवती ने जहर खाकर की जान देने की कोशिश