Uttar Pradesh Weather Update: एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी में बारिश नहीं होने से लोग और खासकर किसान परेशान हैं. बारिश नहीं होने से यूपी में सूखे जैसे हालात बन गए हैं. प्रदेश में 20 जुलाई के बाद ही बारिश की संभावना है. जहां एक तरफ प्रदेश के लोग उमस भरी गर्मी झेल रहे हैं तो वहीं किसानों के धान की फसल पानी की कमी से सूख रही है. यहां सूखे का संकट बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अभी अगले एक हफ्ते तक बारिश की संभावना नहीं है. 


इन इलाकों में हो सकती है बारिश
बता दें कि, जून के आखिरी हफ्ते में यूपी में मानसून आया था लेकिन इसके बाद यह दूसरी तरफ चला गया. निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से मानसून मध्य प्रदेश की ओर चला गया है. मानसून के कमजोर होने का सबसे ज्यादा असर खेती पर पड़ा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 16 जुलाई तक प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है.


UP Breaking News Live Updates: यूपी के स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर पर हुआ अहम फैसला, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन की तैयारियों पर सीएम योगी ने दिए निर्देश


इन जिलों में भी हो सकती है बारिश
मानसून पश्चिमी यूपी की तरफ बढ़ गया है. पश्चिमी यूपी और दिल्ली से सटे आसपास के इलाकों में अगले 3-4 दिनों में बारिश हो सकती है. आज यानी मंगलवार और बुधवार को भी पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में अभी एक हफ्ते तक बारिश नहीं होगी. पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में कभी-कभी बारिश हो रही है लेकिन इससे कुछ खास राहत नहीं मिली है. लखनऊ और आसपास के इलाकों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पूर्वी यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, मिर्जापुर और कन्नौज में अगले तीन चार दिन बारिश हो सकती है. आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज धूप निकली है.


UP Politics: सुभासपा में टूट की आशंका! ओपी राजभर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पार्टी के इस बड़े नेता ने छोड़ा साथ