UP Weather Forecast: यूपी में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 7 जुलाई तक इन जिलों में होगी बारिश, रेड अलर्ट जारी
Monsoon in UP: मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आज भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है. कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर भारत में मानसून सक्रिय होने के साथ ही बारिश का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश में भी मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के मुताबिक आज भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है. कई इलाकों में तो भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इससे पहले मौसम विभाग ने 44 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था. प्रदेश में बारिश के साथ बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है.
7 जुलाई तक रुक रुककर होगी बारिश
यूपी के अलग अलग हिस्सों में पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही थी. (IMD) के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. प्रदेश में आज सुबह ही हल्के बादल छाए रहे लेकिन दोपहर तक धूप निकल आई. मौसम अचानक कब बदल जाएगा कहा नहीं जा सकता. कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के बाद उमस भी बढ़ सकती है. प्रदेश में शुक्रवार को तेज धूप निकली थी.
UP Breaking News Live: कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब पत्नी किरन को भी मिली जान से मारने की धमकी
राहत के साथ ला सकती है आफत
जहां एक तरफ बारिश के इंतजार में बैठे किसान फसल बुआई को लेकर खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नदियों के आसपास के गांवों के लोगों में बाढ़ आने का डर बढ़ता जा रहा है. बाढ़ की वजह से हर साल प्रदेश में भारी तबाही मचती है. दो तीन बारिश में ही प्रदेश की कई नदियां उफान पर आ जाती हैं. हालांकि अभी तो बारिश की वजह से प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में इसबार मानसून काफी देरी से आया है.