Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में  बुधवार को यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल की परीक्षा में सॉल्वर गैंग की मदद से कॉपियां लिखने का मामला सामने आया है. जिले की ठाकुरद्वारा तहसील के गांव कुंआखेड़ा स्थित बीएस इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं सॉल्व करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


मुरादाबाद डीएम ने क्या कहा है?


वहीं मुरादाबाद के डीएम एसके सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, ”बीएस इंटर कॉलेज में किसी और के लिए उत्तर पुस्तिका लिखने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पेपर लीक का सवाल ही नहीं उठता.”



परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद की गई थी छापामारी


बता दे कि डीआईओएस अरुण कुमार दुबे को बीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कुछ गड़बड़ी की सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होने पुलिस के साथ परीक्षा केंद्र पर छापा मारा और किसी और की उत्तर पुस्तिकाएं लिखते हुए 2 टीचर और एक शिक्षामित्र सहित 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सामूहिक नकल पकड़े जाने पसे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए सॉल्वर से पूछताछ कर उनके पूरे नेटवर्त की जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें


Gorakhnath Mandir Attack: अखिलेश यादव बोले- मुर्तजा की मानसिक हालत का रखें ध्यान, बात को खींच देती है BJP


UP News: गोरखनाथ मंदिर हमले के अभियुक्त को पूछताछ के लिए लाया गया एटीएस मुख्यालय, अधिकारियों ने किया बड़ा दावा